
By BY TRACEY TULLY from NYT en Español https://ift.tt/2CY4555
via IFTTT
तीरंदाजी के दो धुरंधर मंगलवार को एक-दूजे के हो गए। ओलिंपियन पद्मश्री दीपिका और अतनु दास ने सात फेरे लेकर जिंदगी की नई पारी शुरू की। अतनु दास ने दीपिका को मास्कपहनाकर रक्षा का नया वचन दिया। अतनु दास सात बारातियों के साथ सोमवार को ही रांची पहुंच गए थे। वहीं परिवार की ओर से करीब 50 लोग समारोह में शामिल थे। शादी के बाद सीएमहेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ और विधायक सुदेश महतो व नवीन जायसवाल सहित कई लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सीएम ने कहा-दीपिका हमारे राज्य की शान है। उन्हें जीवन की नई पारी की शुभकामनाएं।
लद्दाख के इतिहास में पहली बार बिना भागीदारी के मनात्योहार
लेह-लद्दाख का दो दिवसीय हेमिस फेस्टिवल मंगलवार से शुरू हो गया है। लद्दाख के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इसे सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए पहले दिन फेस्टिवल में 13 भिक्षु, 13 काली टोपी वाले नर्तक और पारंपरिक वेशभूषा वाले 16 नर्तक शामिल हुए। त्योहार लेह के एक खाली यार्ड में मनाया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं- ‘गुरु रिन्पोछे पद्मसंभव 8वीं सदी में महान बुद्धिष्ट मास्टर थे। उन्होंने लद्दाख से बुरी आत्माओं को भगाया था। इस कारण हेमिस फेस्टिवल बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर उन्हीं की याद में मनाया जाता है।
सेक्टर-17 में धूमधाम से मनायागर्व उत्सव
चंडीगढ़में एलजीबीटी और किन्नर समुदाय के लोगों ने सेक्टर-17 में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एक गर्व उत्सव मनाया। ताकि लैंगिक भेद और असमानता खत्म हो और सब मिलकर देश निर्माण में सहभागी बने।
आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत
गुजरात में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य झुलस गए। अधिकांश हादसे सौराष्ट्र अंचल में हुए। यहां दिख रहा फोटो भावनगर कीहै। यहां आकाशीय बिजली गिरने के पलों को एक्रेसिल लिमिटेड के चेयरमैन चिराग पारेख ने विक्टोरिया पॉर्क में मोबाइल कैमरे में कैद किया।
ट्यूबवैल खुदवाकर भूली पंचायत
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के भुंडेला में लंबे समय से पेयजल संकट है। सार्वजनिक ट्यूबवैल से ग्रामीण स्वयं मोटर लगवाकर हंस आश्रम की बिजली व टांके से पानी ले रहे हैं। ट्यूबवैल चालू होने से पहले ही यहां पानी के लिए रोजाना लंबी कतार लग जाती है। स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है।
पिछली बार से 90 मिमी ज्यादा पानी जून में गिरा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। एक ही दिन में 96 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 30 जून तक 276.7 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल 187.1 मिमी बारिश हुई थी। इस तरह 89.6 मिमी अधिक वर्षा हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम का एक चक्रवाती घेरा छत्तीसगढ़ में बना हुआ है इसलिए बारिश होगी। बुधवार को भी बारिश हो सकती है।
एक टांग पर 5 घंटे खड़े रहकर सो भी लेते हैं राजहंस
मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित सिंगवासा तालाब में इस साल पहली बार ग्रेटर फ्लेमिंगों (राजहंस) की प्रजाति प्रवास पर आई है। आमतौर पर प्रवासी पक्षी सर्दियों में आते हैं। सिंगवासा पर कई बार साइबेरियन सारस देखे गए हैं पर ग्रेटर फ्लेमिंगो अपेक्षाकृत गर्म देशों की प्रजाति है।लॉकडाउन और भरपूर पानी के कारण हुआ प्रवास इस बार लॉकडाउन के कारण सिंगवासा के आसपास मानवीय गतिविधियां बहुत कम है। वहीं पिछले साल हुए गहरीकरण के शानदार नतीजे इस बार दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों अनुकूल स्थितियों के कारण यह पक्षी पहली बार हमारे यहां आएहैं।
कोरोना काल में इस तरह परिजनों से मुलाकात
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के नवापारा बारीडीह पंचायत के प्राइमरी सरकारी स्कूल में इलाहाबाद से लौटा मजदूर का परिवार क्वारैंटाइन में है। मजदूर अशोकअपने बच्चों ने मिलने शुक्रवार को क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचे। वे स्कूल के गेट पर खड़े हो गए और अपने बच्चे, पत्नी,बहन और बहनोई को दूर से देखा। गेट के बाहर से ही बातचीत की। उन्होंने बताया कि घर पर आज अच्छी सब्जी बनी थी, सोचा बच्चों को खिला दूं।
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अश्वेत के साथ भेदभाव का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल मैच के दौरान कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) ने डैनिश फर्म रन रिपीट के साथ मिलकर रिसर्च कराया है।
इसमें स्पेनिश लीग ला लिगा, इंग्लिश लीग प्रीमियर लीग, इटैलियन लीग सीरी ए और फ्रेंच लीग लीग-1 के 2019-20 सीजन के 80 मैचों का एनालिसिस किया गया है। इसमें पाया गया है कि कमेंटेटर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी के इंटेलिजेंस, वर्क एथिक्स के बारे में ज्यादा बात करते हैं। वहीं डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की क्षमता, ताकत और पावर के बारे में बात की जाती है। लाइटर स्किन वाले खिलाड़ियों की स्किल, लीडरशिप और नॉलेज के लिए लगातार तारीफ जबकि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की आलोचना से फुटबॉल देख रहे दर्शकों की सोच पर असर पड़ता है।
2074 बयान की समीक्षा की गई
रिसर्च 634 खिलाड़ियों पर हुआ। इसमें कमेंटेटर के 2,074 बयान की समीक्षा की गई। खिलाड़ियों को स्किन के आधार 1 से 20 तक का स्कोर दिया गया और फिर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी या डार्क स्किन वाले खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया। खिलाड़ियों को फुटबॉल मैनेजर 2020 वीडियो गेम के डेटाबेस का उपयोग करके स्किन टोन के अनुसार कोड किया गया। रिसर्च में पाया गया है कि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की ताकत पर कमेंट की संभावना 6.59 गुना ज्यादा रहती है। उनकी स्पीड पर 3.38 गुना ज्यादा बार कमेंट किया जाता है। इंटेलिजेंस और वर्क एथिक्स पर 60% से अधिक तारीफ लाइटर स्किन टोन वाले खिलाड़ियों की होती है।
इंग्लिश फुटबॉल में मैनेजर की संख्या बढ़ाई जाएगी
प्रीमियर लीग, ईएफएल और पीएफए इंग्लैंड में ब्लैक, एशियन और माइनॉरिटी लोगों के मैनेजर की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। अभी 91 क्लब में सिर्फ 6 ऐसे मैनेजर हैं। अगले सीजन में 6 कोच को ईएफएल क्लब के साथ 23 महीने के लिए रखा जाएगा।
सेव अवर सिटी कैंपेन के आरडब्ल्यूए संगठनों ने बिजली मीटर पर सेक्शन लोड और फिक्स चार्ज को ऑर्गनाइज लूट करार दिया है। सोमवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में सेक्शन लोड पर फिक्स चार्ज न लेकर मैक्सिमम डिमांड इंडिकेटर (एमडीआई) पर फिक्स चार्ज लेने की मांग की गई है। बता दें एमडीआई बिजली का उपभोक्ता के एक माह एक समय में उपयोग अधिकतम लोड होता है। इसकी जानकारी देते हुए सेव अवर सिटी के कन्वीनर राजीव काकरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन में बिजली की खपत नहीं करने के बावजूद उपभोक्ताओं को दो से ढाई हजार रुपए का बिल भेजा जा रहा है।
इससे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेक्शन लोड और फिक्स चार्ज बिजली कंपनियां मनमानी राशि वसूल रही है। इसको वापस लेने के लिए हम वर्ष 2008 से मांग कर रहे है। जब उपभोक्ता मीटर लगाते समय मीटर, केबल और प्रति किलोवॉट के अनुसार सिक्योरिटी राशि जमा कराता है तो फिर उससे फिक्स चार्ज के नाम पर पैसा क्यों वसूल किया जा रहा है। इससे सीधे सीधे बिजली कंपनियों को फायदा हो रहा है। एक उपभोक्ता 10 से 11 किलो वॉट के बिजली का मीटर लगाता है, लेकिन वह अधिकतम 3 से 6 किलोवॉट का उपयोग करता है। जबकि फिक्स चार्ज पूरे 10 किलो वॉट के अनुसार लिया जा रहा है। उन्होंने एक अन्य मुद्दा उठाते हुए कहा कि अभी बिजली कंपनियां बिना रीडिंग के अनुमान के अनुसार बिल भेज रही है। इससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है।
काेराेना काे हराकर घर लाैटे बहादुरगढ़ के बहादुर लाेग अब दिल्ली के काेराेना मरीजाें की जान बचाने के लिए आगे आरहे हैं। दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी के जरिये काेराेना के गंभीर मरीजाें का इलाज किया जाता है। काेराेना से ठीक हाे चुके लाेगाें का प्लाज्मा ही दूसरे मरीजाें काे दिया जाता है। ऐसे में दिल्ली के अस्पतालाें से बहादुरगढ़ के काेराेना काे हरा चुके लाेगाें के पास अपील आरही है।
बहादुरगढ़ के लगभग 71 लाेग काेराेना काे हरा चुके हैं। इनमें से दाे लाेग दिल्ली के लाेगाें के लिए प्लाज्मा डाेनेट भी कर चुके हैं। राेहतक की इंदिरा काॅलाेनी के काेराेना विजेता के पास भी दिल्ली से प्लाज्मा दान करने के लिए काॅल आई। अब पीजीआई राेहतक में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। जल्द ही यहां पर भी यह विधि से काेराेना मरीजाें का इलाज हाेने की उम्मीद है। एक युवा इंजीनियर यहां पर प्लाज्मा दान कर चुके हैं और दाे ने और सहमति जताई है। पीजीआई से करीब 180 लाेग काेराेना से ठीक हाेकर घर जा चुके हैं। अब इनसे भी संपर्क साधा जाएगा।
केस-1: मेदांता से अपील आने पर सब्जी व्यापारी ने दान किया प्लाज्मा
झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के नयागांव निवासी व सब्जी व्यापारी 39 वर्षीय नरेंद्र में 30 अप्रैल को कोरेाना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वे इलाज कराने के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती हुए। ठीक हाेने पर 13 मई को पीजीआई प्रशासन की ओर से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। नरेंद्र बताते हैं कि करीब पांच दिन पूर्व गुड़गांव के मेदांता हाॅस्पिटल से दिल्ली के कोरोना मरीज में प्लाज्मा चढ़ाने की जरूरत बताते हुए दान करने के लिए कहा गया। चूंकि वो खुद कोरोना संक्रमण से उबर कर आए थे, इसलिए वे काेराेना अाैर मरीज की परेशानी के बारे में जागरूक थे। उन्हाेंने फौरन सहमति देते हुए बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में प्लाज्मा दान कर दिया।
केस 2 : जाेखिम हाेने पर भी दिल्ली जाकर प्लाज्मा किया दान
बहादुरगढ़ निवासी व सब्जी व्यापारी 30 वर्षीय कुलदीप 13 मई को कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। 16 मई तक वह पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहे। 22 जून को उनके पास दिल्ली के मनिपाल हाॅस्पिटल से प्लाज्मा दान करने के लिए कॉल आई। अस्पताल प्रशासन की ओर से उनके घर पर गाड़ी भेज दी गई। वह कोरोना मरीज की जिंदगी बचाने के लिए दिल्ली में खतरे हाेने पर भी प्लाज्मा दान करने गए।
क्याें जरूरत पड़ती है प्लाज्मा थेरेपी की : पीजीआईएमएस में संचालित कोविड 19 कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि ऐसे मरीज जो किसी संक्रमण से उबर जाते हैं उनके शरीर में संक्रमण को बेअसर करने वाले प्रतिरोधी एंटीबॉडीज विकसित होती है। इसके बाद नए मरीजों के खून में पुराने ठीक हो चुके मरीज का खून डालकर इन एंटीबॉडीज के जरिए वायरस को खत्म किया जाता है।
एक डोनर से चार मरीजों की मदद
एक व्यक्ति के प्लाज्मा के जरिए चार नए मरीजों को स्वस्थ करने के लिए इसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एक व्यक्ति के खून से 800 मिलीलीटर प्लाज्मा तैयार हो सकता है। एक मरीज के शरीर में 200 मिलीलीटर तक प्लाज्मा चढ़ा सकते हैं।
- डॉ. ध्रुव चौधरी, स्टेट नोडल अधिकारी, कोविड 19
केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली में डोर टू डोर स्क्रीनिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह निर्णय दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। अभी कंटेंनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे और सिरो सर्वे को प्राथमिकता में लिया जाएगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने समीक्षा में पाया कि कंटेंनमेंट जोन और सिरो सर्वे को प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद बाकी दिल्ली में डोर टू डोर स्क्रीनिंग को लेकर कार्रवाई की जाएगी। केन्द्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 35 लाख घरों की 6 जून तक डोर टू डोर स्क्रीनिंग के आदेश दिए थे।
बता दें दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्राालय ने डॉ. वीके पॉल समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों पर दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस ने प्लान जारी किया था। इसके अंदर कंटेंनमेंट जोन का रिव्यू और री-मैपिंग और री-डिजाइनिंग 26 जून तक करने, ताकि बेहतर प्रबंधन और मॉनीटरिंग हो सके। वहीं, कोरोना संक्रमण के फैलाव का पता लगाने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक सिरो सर्वे, कंटेंनमेंट जोन के अंदर के घरों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग और बाकी दिल्ली के घरों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग 6 जुलाई तक पूरा करने की समय-सीमा तय की गई थी। इस पर कई जिलों में काम भी शुरू हो गया था। अब कंटेंनमेंट जोन के रिव्यू में दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 440 के करीब पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान देने के एक दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बात रखी। कोरोना की तैयारी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के श्रेय लेने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से कोई एक सरकार नहीं जीत सकती। सभी लोगों के साथ आकर लड़ने से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनता ने दिल्ली की जिम्मेदारी मुझे दी है। यदि टेस्टिंग नहीं हो रही है या कोई और दिक्कत है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।
जो अच्छा हो रहा है कि उसका पूरा क्रेडिट चाहे वो ले लें। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी दिक्कत को दूर करने के लिए मुझे यदि किसी के पैर भी पकड़ने पड़े तो मैं पकडूंगा। केजरीवाल ने कहा कि इस समय राजनीति नहीं करना है। लोगो की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जून में काम शुरू होने पर मदद की। केंद्र ने पीपीई किट, टेस्टिंग किट, आक्सीजन सिलेंडर, रेलवे कोच, डॉक्टर और नर्स की सुविधा मांगने पर हमें उपलब्ध कराएं। कोई एक सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकती। इसमें बड़े देश फेल हो गए। इसलिए राजनीतिक को अलग रखकर हमें साथ लड़ना होगा।
हिंदूराव में कोविड बेड 200 किए जाएंगे-महापौर
कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद सोमवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने हिंदूराव का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं व कोविड-19 सैंपलिंग केंद्र का भी निरीक्षण किया। महापौर के साथ नेता सदन, योगेश वर्मा, स्थायी समिति के सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी, अतिरिक्त आयुक्त डॉ रश्मि सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनु कपूर व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जय प्रकाश ने बताया कि हिंदूराव अस्पताल ने कोविड अस्पताल के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों की सुविधा के लिए एक हैल्प डेस्क बनाया गया है। ताकि सभी मरीजों को एक ही स्थान पर सभी जानकारी मिल सके। महापौर ने कहा कि अभी प्रारंभिक तौर पर कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ा कर 200 बेड किया जाएगा। महापौर ने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ से बात की और कहा की हम सबको एक साथ मिल कर काम करना होगा तभी हम कोरोना को हरा सकते है।
डॉ गुप्ता के परिवार को सरकार देगी एक करोड़
कोरोना योद्धा डॉ. असीम गुप्ता के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर असीम गुप्ता की मौत पर दुख व्यक्त किया है। केजरीवाल ने कोरोना योद्धा डॉ. असीम गुप्ता की मौत पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि डॉ. असीम गुप्ता हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा हैं और हम उनकी सेवा को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही आज हम लोग कोरोना से लड़ पा रहे हैं। डॉ. असीम गुप्ता लोकनायक अस्पताल के बहुत वरिष्ठ डॉक्टर थे। वह एनेस्थेलॉजिस्ट थे।
खुदकुशी करने वाले जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
करोलबाग इलाके में आईटीबीपी के जिस जवान ने खुद को गोली मार जान दी थी, इस मामले में एक नयी जानकारी सामने आई है। वह कोरोना संक्रमित था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लेकिन यह अभी क्लियर नहीं हो सका है कि उसने जान इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने की वजह से दी थी या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह रही। उसके संपर्क में रहे सभी जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसे जवानों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है जिनका जल्द ही प्रशासन कोरोना टेस्ट करवाएगा। पुलिस ने बताया साल 2009 में आईटीबीपी में भर्ती हुए गोरखपुर यूपी निवासी संजीव कुमार ने शुक्रवार को करोलबाग एरिया में खुद को गोली मार जान दे दी थी।
कोरोना से आरएमएल में 3 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित होकर मौत की चपेट में आ रहे है। नया मामला डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल का है। यहां 3 स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि अस्पताल में 6 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई है, जिसमें से 3 तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में 24 जून को दिनेश मल्होत्रा (हैड क्लर्क) 17 जून को चंदेश्वर शर्मा (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट) 18 अप्रैल को अनिंद्य चक्रवर्ती (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट) 6 जून को अनिल कुमार (एमटीएस) और 10 अप्रैल को राहुल नेगी (सुरक्षा गार्ड) की मौत हुई है।
लॉकडाउन में डीसीडब्ल्यू को मिली 34,454 कॉल
दिल्ली महिला आयोग को कोरोना संक्रमण को रोकने लागू लॉकडाउन में शिकायतें मिलने में कमी आई है। आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान आयोग को 34 हजार 454 कॉल आई। इसमें अधिकांश शिकायतें लॉकडाउन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित थी। जिनमें भोजन से संबंधित पूछताछ के साथ-साथ दूसरे राज्य जाने संबंधी जानकारी लेने की गई। वहीं, आयोग को वर्ष 2019 के दौरान इन्हीं महीनों की तलना में कोरोना महामारी की अवधि के दौरान आयोग को रिपोर्ट की गई महिलाओं के खिलाफ अपराधों और भेदभाव की शिकायतों की संख्या में कमी आई है।
राजधानी की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में सोमवार को दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की हत्या कर दी गई। जेल अधिकारियों ने वारदात को अंजाम देने वाले कैदी और मृतक के बीत पुरानी दुश्मनी की बात बताई है।
जेल डीजी संदीप गोयल ने बताया कि मरने वाले का नाम मोहम्मद मेहताब (27) था। वह 2014 में अंबेडकर नगर के एक रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद से जेल नंबर 8/9 में बंद था। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है। तब हत्या के दोषी जारिक ने मेहताब पर अचानक हमला बोल दिया। उसने किसी नुकीली चीज से मेहताब की गर्दन, पेट और सीने में कई बार किए।
जारिक मर्डर केस में ही 2018 में जेल पहुंचा
इसके बाद जेल स्टाफ ने गंभीर रूप से जख्मी मेहताब को जेल में ही फर्स्ट एड दिया और तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हीरा नगर थाने में जाकिर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जाएगी। जारिक हत्या के मामले में 2018 से जेल में बंद है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को घने बादल छाने के साथ कई जगह तेज बारिश हुई है। राजधानी में तेज़ हवा चलने से मौसम बदल गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। यही नहीं, बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी सुहाना हो गया। आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। शाम को आई तेज आंधी और हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट से दिन भर से उमस और गर्मी का सामना कर रहे लोगों को कुछ राहत मिल गई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि मानसून कमजोर पड़ गया। अब 4 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव होगा और बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
4 जुलाई के बाद से दिल्ली एनसीआर में मजबूत होगा मानसून
स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा इस समय पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है। मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र व उत्तर-पूर्वी दिशा में एक टर्फ बना हुआ है। इन सभी के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में चार जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क और गर्म रहेगा। चार जुलाई के बाद से मानसून के फिर रफ्तार पकड़ने की संभावना है। स्काइमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 2 जुलाई के आस पास यह दक्षिणी दिशा की ओर आगे बढ़ेगी जिससे दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आएंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सोमवार को जीबी रोड का दौरा किया। उनके साथ दिल्ली बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, इलाके के एसडीएम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बता दें कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग हाशिए पर रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य और बुनियादी जरूरतों का ख्याल रख रहा है। इसमें जीबी रोड में रहने वाली सेक्स वर्कर्स का भी ध्यान रखा जा रहा है। मंत्री ने यहां रहने वाले सेक्स वर्कर्स से बात कर उनकी समस्याओं को जाना।
साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में एक योजना बनाई जाएगी। जिसमें पेंशन और अन्य जरूरतों पर ध्यान रखा जाएगा। मंत्री बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों के साथ सेक्स वर्कर्स को राशन और हाइजीन किट बांटे। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, स्नान और कपड़े धोने के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और सैनेटरी नैपकिन, मसाले, चीनी, दाल समेत 1 हजार आवश्यक किट वितरित किए।
लॉकडाउन के दौरान पुरी दिल्ली में उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे लगभग 94 दिनों के बिजली बिलों में दिल्ली सरकार के तरफ से बिजली बिलों में कोई सब्सिडी नहीं दी गई है। सोमवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता विपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी और मीडिया प्रभारी अशोक गोयल के साथ पत्रकार वार्ता कर बिजली कंपनियों कंपनी के साथ मिलकर लॉकडाउन में सब्सिडी व फिक्स चार्ज के नाम पर किया 1131 करोड़ का घोटाले का सनसनी खेज आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पानी माफ, बिजली बिल हाफ के दावे के साथ सत्ता हासिल करने वाली आप के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है।
जिससे साबित हो गया है कि केजरीवाल सरकार सिर्फ घोटालेबाज सरकार है। इस समय हर नागरिक मंदी व आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से बिजली बिलों में राहत की गुहार लगा रहे हैं वहीं केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों व डीईआरसी के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम देने में लगी हुई है। गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में केजरीवाल सरकार, बिजली कंपनियों और डीईआरसी द्वारा किए गए 1131 करोड़ के घोटाले की परत खोली। गुप्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं देती है और फिक्स्ड चार्ज नहीं हटाती है तो इसके लिए दिल्ली भाजपा आंदोलन करेगी।
कोरोना काल में दो महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मियों ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के 5 नंबर गेट पर कटोरा लेकर भीख मांगी। सफाईकर्मी, सिविक सेंटर की सुरक्षा में लगे सिक्युरिटी गार्ड से भीख मांगते हुए नजर आए। गार्ड ने भी सफाई कर्मियों को भीख देने से यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें भी दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कटोरा लेकर भीख मांगते दिल्ली सफाई कर्मचारी एक्शन कमिटी के अध्यक्ष विरेंदर सिंह चुड़ियाना का कहना है कि निगम के सफाई कर्मियों को 2 महीने से काम कराया जा रहा है, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है।
निगमायुक्त ज्ञानेश भारती के राज में कटोरा आ गया। हाथ में कटोरा लेकर नारे लगाते हुए कर्मियों ने सिविक सेंटर के गेट पर तपती दोपहरी में धरना दिया। विरेंदर का कहना है कि कोरोना काल में निगम के कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर लगे हुए है। बावजूद उन्हें वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब भीख मांगने की नोबत आ गई है। अगर वेतन जारी नहीं किया तो सभी जोनों के कर्मचारी कटोरा लेकर भीख मांगने निकल पड़ेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को लेकर मॉक टेस्ट की डेट शीट जारी कर दी। लेकिन इस डेट शीट में कई खामियां बताते हुए छात्रों ने विरोध शुरु कर दिया है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हड़बड़ी में डेटशीट जारी की है, जिसमें कहीं परीक्षा की डेट तो कहीं डेट शीट जारी करने की तारीख गलत लिखी गई है। वहीं शिक्षकों के संगठन डूटा ने डेट शीट में खामियों को लेकर डीयू प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों के साथ ऐसा भद्दा मजाक करने के बजाए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा रद्द कर देना चाहिए।
डूटा अध्यक्ष राजीव रे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू से ही विश्वविद्यालय नियमों का उल्लंघन कर मनमाने ढंग से काम करता रहा है। यही कारण है कि शिक्षकों और छात्रों के विरोध पर ध्यान ना देकर ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जब दूरदराज रह रहे छात्रों ने अपनी यात्रा की योजना तैयार कर ली, उसमें अब विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार अपनी डेटशीट में हेरफेर कर छात्रों को उलझन में डाल रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार,शिक्षा मंत्री, एमएचआरडी और यूजीसी को पत्र लिख अनुरोध किया है कि तत्काल निर्णय लेते हुए परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर छात्रों को पूर्व परीक्षा के आधार पर पास कर दिया जाए। जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति न रहे। डेट शीट के अनुसार छात्रों का मॉक टेस्ट 4 जुलाई से शुरू होगा, जो 8 जुलाई तक चलेगा।
साथ ही परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है और एक घंटा अतिरिक्त प्रश्न पत्र डाउनलोडिंग व उत्तर पुस्तिका स्कैन कर छात्रों को अपलोडिंग के लिए मिलेगा। कुल 3 घंटे व जबकि दिव्यांग छात्रों को 5 घंटे का समय मिलेगा।
दिल्ली के रणहौला इलाके में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में थे। इस वारदात के बाद गंभीर रुप से जख्मी युवक को अचेत हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम जितेन्द्र सिंह (33) है। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस वारदात को आपसी रंजिश बताया है, वहीं दूसरी तरफ इसी एरिया में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है जितेन्द्र का अपने पड़ोसी अमित से पानी भरने के पीछे विवाद हुआ था। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी अमित रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
उससे पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जितेन्द्र का शव पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया जय विहार नजफगढ़ में जितेन्द्र सिंह परिवार के साथ रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था। इसके परिवार में बड़ा भाई, मां और अन्य सदस्य हैं। जितेन्द्र के बडे़ भाई अनिल सिंह का कहना है वह शनिवार रात साढ़े नौ बजे पानी भरने जा रहा था। तभी घर के पास ही उसे आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया। डंडे और घुसे लात से उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया।
यह पता चलने पर वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा तो हमलावर तब तक भाग चुके थे। इसके बाद जितेन्द्र को उन्होंने गंभीर हालत में राठी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान रविवार रात उसने दम तोड़ दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जय विहार इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है अक्सर जितेन्द्र और अमित के बीच पानी भरने को लेकर कहासुनी हो जाया करती थी। नौबत कई बार झगड़े तक पहुंच चुकी थी।
सरकारी स्कूलों में अध्यापक ड्यूटी की समय अवधि को बदला गया है। शिक्षकों को अब पांच घंटे ही समय स्कूल में बिताना होगा। सोमवार से ये नियम स्कूलों में लागू हो गया है। पहले शिक्षक सुबह 8 बजे से 2.30 बजे तक स्कूलों में ड्यूटी देते थे। लेकिन अब दोपहर एक बजे तक ही स्कूल में रहेंगे। दरअसल, अध्यापकों द्वारा लगभग सभी प्रशासनिक कार्य निपटा लिए गए हैं। इस दौरान स्कूलों में बैठने के सिवाय अध्यापकों का कोई कार्य भी नहीं रह गया। अध्यापकों का कहना है कि बेवजह स्कूल में बैठाने से शिक्षक मानसिक प्रताड़ित हो रहे हैं।
ऐसे में डेढ़ घंटा कम समय करना तो ठीक है लेकिन स्कूल के 100 फीसदी स्टाफ को बुलाकर केवल बिठाए रखने की ड्यूटी करवाना सही नहीं है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान दुष्यंत ठाकरान ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के तहत अध्यापकों को मेटीरियल भी तैयार करना होता है। वहीं छात्रों और अभिभावकों से बात भी करनी होती हैं। पूरा काम ऑनलाइन तरीके से ही होता है। पिछले दिनों तीन स्कूलों में पॉजिटिव मामले भी आ चुके हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों को रोजाना बुलाना सही नहीं है। विभाग को इस पर भी विचार करना चाहिए।
धोखाधड़ी की राशि से खरीदे सामान को बरामद करवाने रविवार शाम को गांव वजीराबाद गया आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी ऑटो व बस के जरिए दिल्ली पहुंच गया। यहां से वह उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। सोमवार को आरोपी को पुलिस ने उसे नांगलोई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देने के बाद आसपास ही काफी देर छिपा रहा। अंधेरा होते ही वह ऑटो के जरिए कापसहेड़ा बॉर्डर पहुंचा जहां से दिल्ली सीमा में प्रवेश कर गया। डीटीसी की बस से वह नांगलोई पहुंच गया। पुलिस ने सोमवार को सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक्सपेंडिया ट्रांस ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी के मालिक सुमन प्रसाद ने बताया कि उनकी कंपनी विदेशी व्यापार का लाइसेंस दिलवाने का कार्य करती है। उनकी कंपनी के कर्मचारी उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी आलोक विश्वकर्मा ने धोखाधड़ी की है। आलोक ने उनकी कंपनी के डिजिटल हस्ताक्षर चुराकर 20 कंपनियों को विदेशी व्यापार का लाइसेंस प्रदान करवाया है। इससे उनकी कंपनी को 1.58 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने 18 जून को केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
19 जून को आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 1.58 करोड़ रुपये में से कुछ रुपये अपने ऐशोआराम के लिए खर्च किए। गांव वजीराबाद में उसने अपने कमरे पर फ्रिज, एसी समेत अन्य सामान लिया। इस सामान को बरामद करने के लिए रविवार शाम को चार पुलिसकर्मी आरोपी आलोक को लेकर गांव वजीराबाद पहुंचे। यहां कमरे पर पहुंचने के बाद आरोपी ने पुलिसकर्मियों से शौच जाने का बहाना बनाया और मौका पाकर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें भी आई हैं।
गुड़गांव में कोरोना संक्रमण से सोमवार को छह पेशेंट ने दम तोड़ दिया। वहीं 102 नए पॉजिटिव केस मिले, जिससे अब तक गुड़गांव में कोरोना से मौत के मामले बढ़कर 90 हो गए। ऐसे में प्रदेश में हुई कुल मौतों में से करीब 38 फीसदी मौत गुड़गांव में हो चुकी है। वहीं गुड़गांव में लगातार संक्रमण के केस बढ़ने के कारण डीसी अमित खत्री ने सबसे अधिक संक्रमित आठ वार्ड के कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मंगलवार सुबह 10 बजे से आगामी 14 जुलाई तक इन स्थानों पर संपूर्ण लॉकडाउन की तरह सख्ती बरती जाएगी।
गुड़गांव में सोमवार को कुल 102 पॉजिटिव केस मिले, जिससे पॉजिटिव केस की जिला में संख्या बढ़कर 5260 हो गई। हालांकि इनमें से 3882 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं। लेकिन चिंता की बात है कि गुड़गांव में सोमवार को भी छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई और अब तक जिला में 90 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मंडलायुक्त अशोक सांगवान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस को देखते हुए मैनेजमेंट को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
30 जून से 14 जुलाई तक 8 वार्ड के कंटेनमेंट जोन में होगी लॉकडाउन जैसी सख्ती
जिला प्रशासन ने सोमवार को अधिक कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों की सूची जारी की। कोरोना प्रकोप वाले यह क्षेत्र शहर के आठ वार्डों में स्थित हैं। डीसी अमित खत्री ने इन क्षेत्रों में प्रभावी प्रबंधन के आदेश दिए हैं। अब इन सभी क्षेत्र में कंटेनमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे। अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 30 जून सुबह 10 बजे से 14 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे।
यह वही इलाके हैं, जहां पर सबसे अधिक कोरोना केस है
डीसी अमित खत्री ने आदेश में कोरोना संक्रमण के अधिक मरीज वाले क्षेत्रों में निगम के वार्ड नंबर-चार का डूंडाहेड़ा, जिसमें विशेष रूप से पुलिस स्टेशन रोड, अग्रवाल स्वीट्स गली, डूंडाहेड़ा सामुदायिक केंद्र वाली गली व विशाल मेगा मार्ट वाली गली शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर-16 के अर्जुन नगर, ज्योति पार्क व मदनपुरी और वार्ड नंबर-17 के रतन गार्डन व शिवपुरी, वार्ड नंबर-20 के शिवाजी नगर व शांति नगर, वार्ड नंबर-21 के बलदेव नगर, फिरोज गांधी कॉलोनी व रवि नगर शामिल हैं। वार्ड नंबर-22 के हीरा नगर, गांधीनगर व शिवाजी पार्क, वार्ड नंबर-23 के हरिनगर व शक्ति पार्क व वार्ड नंबर-35 का नाथूपुर आबादी क्षेत्र शामिल हैं। यह वही इलाके हैं, जहां पर पर कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं।
निजी स्कूलाें में बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों के लिए राहतभरी खबर है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से लिए जा रहे ट्यूशन फीस लेने पर रोक लगा दी है। अब मामले की अगली सुनवाई सात सितंबर को होगी। इस आदेश के बाद कई स्कूलों ने रोलबैक का आदेश भी जारी करना शुरू कर दिया है। अभिभावकों से कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने फीस जमा कर दिया है उन्हें जून और जुलाई वाली फीस में अरजेस्ट कर दिया जाएगा। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसे अभिभावकों की जीत बताया है।
मंच का कहना है कि कोर्ट ने फरीदाबाद समेत प्रदेशभर के लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। क्योंकि लॉकडाउन में अभिभावकों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने चेयरमैन एफएफआरसी को पत्र लिखा है कि जिन स्कूल प्रबंधकों ने अभी भी बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लिया है उनसे फीस रोल बैक कराएं। जो स्कूल प्रबंधक ऐसा न करें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मंच ने अभिभावकों से कहा है जो स्कूल अभी भी नोटिस जारी कर ट्यूशन फीस वसूल रहे हैं वह नोटिस के साथ चेयरमैन एफएफआरसी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराएं।