Macron promises to speed up France’s vaccine rollout after frustration over sluggish start.


By BY AURELIEN BREEDEN from NYT World https://ift.tt/2KQ72c8
via IFTTT

New top story on Hacker News: Tesla Short Sellers Lost $38B in 2020 as Stock Surged

Tesla Short Sellers Lost $38B in 2020 as Stock Surged
23 by onetimemanytime | 0 comments on Hacker News.


New top story on Hacker News: UK formally leaves European Union after 48 years

UK formally leaves European Union after 48 years
66 by mhh__ | 76 comments on Hacker News.


In Montreal, at least there is still (takeout) poutine, a hangover antidote of choice.


By BY DAN BILEFSKY from NYT World https://ift.tt/3o6zIvJ
via IFTTT

Minneapolis Police Release Body Camera Video of First Killing Since George Floyd


By BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS from NYT U.S. https://ift.tt/38UEXZ6
via IFTTT

Israel could become the first country to vaccinate all of its citizens.


By BY ISABEL KERSHNER from NYT World https://ift.tt/3o52xJ8
via IFTTT

Things Will Get Better. Seriously.


By BY PAUL KRUGMAN from NYT Opinion https://ift.tt/3b5RSKm
via IFTTT

For a grieving family, 2020 cannot end soon enough.


By BY JACK HEALY from NYT U.S. https://ift.tt/381v10D
via IFTTT

The Morning


By Unknown Author from NYT Briefing https://ift.tt/2Lf8Awk
via IFTTT

Citing pandemic, prosecutors in case against officers in George Floyd’s death want trial delay.


By BY TIM ARANGO from NYT World https://ift.tt/381IFks
via IFTTT

Georgia Republicans Deliver Persistent Message: Fear the Democrats


By BY ASTEAD W. HERNDON AND RICHARD FAUSSET from NYT U.S. https://ift.tt/2L7EZF0
via IFTTT

नए साल के स्वागत में डीजे की धुन पर गीत-संगीत और डांस पर लोग जमकर थिरके

नए साल का स्वागत स्मार्ट सिटी के लोगों ने धूमधाम से किया। कहीं सेलिब्रेटी ने रंग जमाया तो कहीं दोस्तों के बीच देर रात तक पार्टियां चलीं। शहर के लगभग सभी क्लब व होटल में नए साल के स्वागत में जश्न का धमाल रहा।

डीजे की धुन पर गीत-संगीत और डांस पर लोग जमकर थिरके। होटलों व क्लबों में देर रात तक पार्टी चली। इसमें सीमित संख्या में लोगों ने पहुंच कर धमाल मचाया। लोगों ने स्वागत में आतिशबाजी भी की। वहीं मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन किया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने शाम से ही इन पार्टियों में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सभी होटल व क्लब में मास्क के साथ लोगों को प्रवेश दिया गया। सेक्टर-21सी स्थित होटल पार्क प्लाजा में पंजाबी पॉप सिंगर ने शाम को रंगीन कर दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस, बॉलीवुड गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाएं। पार्टी यू ही चलेगी..बदतमीज दिल पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाएं।फरीदाबाद| नए साल का स्वागत स्मार्ट सिटी के लोगों ने धूमधाम से किया। कहीं सेलिब्रेटी ने रंग जमाया तो कहीं दोस्तों के बीच देर रात तक पार्टियां चलीं।

शहर के लगभग सभी क्लब व होटल में नए साल के स्वागत में जश्न का धमाल रहा। डीजे की धुन पर गीत-संगीत और डांस पर लोग जमकर थिरके। होटलों व क्लबों में देर रात तक पार्टी चली। इसमें सीमित संख्या में लोगों ने पहुंच कर धमाल मचाया। लोगों ने स्वागत में आतिशबाजी भी की।

वहीं मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन किया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने शाम से ही इन पार्टियों में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी।

सभी होटल व क्लब में मास्क के साथ लोगों को प्रवेश दिया गया। सेक्टर-21सी स्थित होटल पार्क प्लाजा में पंजाबी पॉप सिंगर ने शाम को रंगीन कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस, बॉलीवुड गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाएं। पार्टी यू ही चलेगी..बदतमीज दिल पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hw3VSs
via IFTTT

जिले में अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की सुपर चैकिंग की

एक जनवरी 2021 को क्वालिफाइन तिथि मानकर जिला गुड़गांव में किए गए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्राप्त दावे व आपतियों की सुपर चैकिंग गुरुवार को प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी हेमा शर्मा ने की। उन्होंने जिला चुनाव कार्यालय में गुड़गांव सहित झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, नारनौल तथा रोहतक जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके रिकाॅर्ड का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने गुड़गांव के सेक्टर-4 व राजीव नगर आदि क्षेत्रों में जाकर दावे व आपतियों की सत्यता जानने के लिए मौका मुआयना भी किया। अतिरिक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी ने गुड़गांव के लघु सचिवालय के 5वें तल पर स्थित जिला चुनाव कार्यालय में पहुंचकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। वे यहां पर तीन घंटे से भी ज्यादा समय रही।

इसके बाद उन्होंने गुरूग्राम के राजीव नगर तथा सेक्टर 4 आदि क्षेत्रों में जाकर भरे गए फार्माें की सत्यता की पुष्टि के लिए मौका मुआयना करके सुपर चैकिंग की। हेमा शर्मा ने बताया कि अब 5 जनवरी तक सभी दावे व आपतियों का निपटारा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा किया जाना है। दावे व आपतियों का निपटारा होने के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Additional Chief Election Officer super-checked the photo-voter lists in the district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nculdv
via IFTTT

पुलिस ने 15 लाख कीमत के 80 मोबाइल फोन्स असली मालिकों को किए वापस

लगभग 15 लाख रुपए की कीमत के, आमजन के खोए हुए 80 मोबाइल फोन्स को साईबर सैल पूर्व की पुलिस टीम ने ढूंढ़कर बरामद किया। पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुड़गांव मकसूद अहमद के निर्देशानुसार मोबाइल फोन के असली मालिकों को बुलाकर सम्मानपूर्वक सौंपे गए। अपने खोए हुए उनके मोबाइल फोन पाकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा नव वर्ष 2021 पर दिया गया यह गिफ्ट है।

साईबर सेल पूर्व के प्रभारी ललित ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले भी कई बार आमजन के गुम हुए मोबाइल फोन्स को ढूंढ़कर व बरामद करके उनके असली मालिकों को सौंपा गया था। उनकी टीम द्वारा अब तक करीब आधा करोड़ रुपए की कीमत के कुल 250 खोए हुए मोबाइल फोन्स बरामद करके उनके असल मालिकों को सौंपें जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police returned 80 mobile phones worth 15 lakh to the original owners


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXzz1Z
via IFTTT

मनरेगा से जिले के सात गांवों में बनेंगे मॉडल तालाब, करोड़ों रुपए होंगे खर्च

नववर्ष 2021 में जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मनरेगा योजना के तहत जिले के 7 गांवों में मॉडल तालाब का निर्माण किया जाएगा। इन तालाबों पर मनरेगा योजना से करोड़ों रुपए की राशि खर्च होगी। साथ ही हजारों लोगों को मनरेगा में मजदूरी मिलने से उनके घरों में खुशहाली आएगी।

इस योजना पर जनवरी में ही काम शुरू हो सकता है। यह जानकारी डीआरडीए के सीईओ महावीर प्रसाद ने बातचीत के दौरान दी। प्रसाद ने बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के नावली गांव , इंडरी खंड के रेवासन गांव, नूंह खंड के ऊंटका , नगीना खंड के भादस, पिनगवां खण्ड के रनियाला पटाकपुर, पुनहाना खंड के पेमा खेड़ा, तावडू खंड के खोरीकलां गांव में मॉडल तालाब बनाए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि मॉडल तालाब की खुदाई कर तालाबों को मछली पालन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा , बल्कि इनकी चारदीवारी पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन तालाबों से कैसे ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। जिले के सात खंडों के 7 ग्राम को मॉडल पोंड के लिए चुन लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdttIv
via IFTTT

आज से खेड़कीदौला टोल पर लागू होगा पूरी तरह फास्टैग, ट्रायल रहा समूद

एक जनवरी से खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर पूरी तरह से फास्टैग लागू करने को लेकर गुरुवार को भी ट्रायल किया गया। इस दौरान जिन लाइन पर आटोमेटिक फास्टैग रीडिग सिस्टम लगाया गया। वहां पर वाहन आसानी से निकल रहे थे। वहीं जहां रीडिग मैनुअल तरीके से हो रही थी, वहां पर वाहन चालकों को काफी समय लगा। इसे लेकर वाहन चालक परेशान दिखे।

उनका कहना था कि फास्टैग लेने के बाद भी उन्हें इतना समय लग रहा है तो इसका फायदा क्या हुआ। वहीं खेड़कीदौला थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक जाम गुरुवार को नहीं रहा और समूद तरीके से ट्रैफिक चलता रहा।

टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कहा कि आटोमेटिक फास्टैग रीडिग लाइन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा एक जनवरी से सभी टोल प्लाजाओं पर फास्टैंग सिस्टम लागू करने की तैयारी है।

ऐसे में वाहन चालकों का कहना है कि इस मामले में अधिक जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। या तो व्यवस्था ऐसी हो कि वाहन फास्टैग लाइन ने बिना किसी अड़चन के निकलें। अभी कैश की भी टोल प्लाजा पर कम से कम एक लाइन होनी चाहिए। ज्ञात हो कि यह ट्रायल गत वर्ष शुरू किया जाना था, लेकिन फास्टैग लेने और इसे लागू करने में करीब एक साल लग गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Starting today, the toll on Kheerkadoula will be fully Fastag, trial is available


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L9W6pw
via IFTTT

कोरोना गाइडलाइन और अधिक ठंड होने के कारण पिछले साल की तुलना में पार्टियों में कम नजर आए लोग

पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत में पूरा शहर गुरुवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा। न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए होटल्स व बार और रेस्तरां में पार्टी के लिए एक सप्ताह से तैयारियां हो रही थी। वहीं गुरुवार शाम से ही होटल, रेस्तरां व बार आदि में पार्टियों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा।

हालांकि किसी भी हंगामे से निपटने के लिए पुलिस एमजी रोड व सोहना रोड पर खास इंतजाम रखे। वहीं पूरे शहर में लॉ एंड ऑर्डर के लिए करीब चार हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। गुरुवार दोपहर बाद से ही पुलिस नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाशी शुरू कर दी।

गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा लेकिन दिन में हल्की धूप रहने से राहत मिली। ऐसे में शाम को नए साल के स्वागत के लिए लोग होटल व रेस्तराओं के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस ने नए साल के रंग में भंग ना हो इसके लिए पूरी तैयारी रखी।

कोरोना की गाइडलाइन व ठंड अधिक होने का असर पार्टियों पर नजर आया। पिछले साल के मुकाबले कम संख्या में ही लोग पार्टियों में नजर आए। लेकिन इसके बावजूद भी शहर की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या काफी अधिक नजर आई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति जगह-जगह बनी रही।

गुरुवार को नए साल के स्वागत के लिए निकले लोगों के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा रहा। सुशांत लोक रोड, सेक्टर-51, मेदांता रोड, सोहना रोड हाइवे, बस स्टैंड रोड, सेक्टर-9 से लक्षमण विहार रोड व बसई रोड पर भी कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।

इसके अलावा सभी ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। गुड़गांव दिल्ली के बीच वाहनों का आवागमन बढ़ने से गुरुवार शाम को एंबियंस मॉल के नजदीक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। इसके अलावा न्यू गुड़गांव के लिंक रोड पर भी जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पुराने शहर में भी गुरुद्वारा रोड व साइबर हब के नजदीक भी वाहनों की काफी भीड़ देखने को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. नववर्ष के स्वगत में जश्न मनाते लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nZRroG
via IFTTT

कई प्रमुख सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइन, एसटीपी व 3 फ्लाईओवर एफएमडीए के दायरे में

आर्थिक कंगाली से जूझ रहे नगर निगम को कई कामों से छुटकारा मिल जाएगा। इनमें कई प्रमुख सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइनों का मेंटिनेंस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पानी आदि की सप्लाई का काम फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) करेगी।

इसी के साथ एफएमडीए का दायरा बढ़ना शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है 30 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का रखरखाव, सीवरेज लाइनें, एसटीपी और पानी सप्लाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अथॉरिटी के पास आ जाएगी। इससे शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

निगम अधिकारी इन दिनों उक्त सुविधाओं का डाटा वन मैप एप पर अपलोड़ करने में जुटे हैं। राज्य सरकार ने शहर के सभी विभागों के बीच तालमेल बैठाकर विकास कार्यों को रफ्तार देने की दृष्टि से बनाए गए एफएमडीए का गठन किया है। चूंकि विभागों की लापरवाही के चलते शहरवासियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जरूरी सेवाओं को एफएमडीए के अधीन लाकर बेहतर सुविधाएं देने की योजना बनाई है। इसी क्रम में नगर निगम के कई काम एफएमडीए को सौंप दिए जाएंगे। इससे निगम का बोझ कम होगा और लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगेंगी। शहर का करीब 208 वर्ग किलोमीटर का दायरा नगर निगम क्षेत्र में आता है। इतने बड़े क्षेत्र को मेनटेन करने में निगम पूरी तरह से फेल हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maintenance of several major roads, sewerage lines, STP and 3 flyovers under its purview


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pFpQti
via IFTTT

केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक ने दस करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

तिगांव विधानसभा के मोठूका नंगला और अरुआ गांव में करीब दस करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर ने किया। इस दौरान गुर्जर ने कहा कि चंद मोदी विरोधी लोग किसानों के नाम पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता अच्छे से जानती है।

इस दौरान विधायक नागर ने कहा कि पांच-छह माह में मंझावली पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इससे नोएडा बहुत कम समय में आना-जाना आसान हो जाएगा। विधायक ने कहा मोठूका गांव में करीब आठ करोड़ व अरुआ में भी करीब दो करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ। इन कार्यों में पंचायत सचिवालय का कॉन्फ्रेंस हॉल, बारात घर, खेल स्टेडियम का प्रवेश द्वार, कई चौपालें और श्मशान घाट आदि कार्य शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विकास कार्यों का उद्घाटन करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4W0OE
via IFTTT

कई प्रोजेक्ट हो जाएंगे पूरे, शहर को मिलेगी नई पहचान, लोगों को मिलेंगी कई नई सुविधाएं

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण 2020 में फरीदाबाद-पलवल जिले में चल रहे कई विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया। लेकिन कोरोना से जैसे-जैसे हालात सुधर रहे हैं वैसे-वैसे विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ने लगी है। अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2021 में कई सौगातें मिलेंगी। इससे जहां शहर की पहचान बनेगी, वहीं आम आदमी को सुविधाएं मिलने से उनकी जिंदगी आसान होगी। आइए जानते हैं कि इस साल क्या क्या सौगातें मिलेंगी।

बड़खल झील को पानी से भरकर फिर से गुलजार करने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को सरकार ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंप दिया है। झील को भरने के लिए सेक्टर-21 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है।

करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से पानी साफ कर उसे लाइन के जरिए झील में पहुंचाया जाएगा। दिसंबर 2021 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। झील भरने से एक बार फिर इस पर्यटन स्थल की रौनक बढ़ जाएगी।


सरकारी अस्पताल: सीएम अनाउंसमेंट के तहत ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी के पास 35.74 करोड़ की लागत से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इसमें निजी अस्पतालों की तरह सभी आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। शहरवासियों को यहां 5 रुपए में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। 50 बेड के बनने वाले इस अस्पताल में रोज 500 से अधिक ओपीडी होगी। इसे 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बनने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिलने लगा।

ओल्ड रेलवे स्टेशन : दिल्ली एनसीआर के क्लास वन स्टेशन में शुमार फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन का नया भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। करीब 12.63 करोड़ की लागत से बनाए गए इस भवन का जल्द उद्घाटन होगा। साथ ही फोर्थ लाइन का प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा।

रेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद जब भी लोकल रेल सेवाएं शुरू होंगी, यात्रियों को स्टेशन पर नई-नई सुविधाएं मिलेंगी। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मार्च 2021 तक इस भवन के शुरू होने से यात्रियों को यहां कई सुविधाएं मिलने लगेंगी।

बल्लभगढ़ का ऑडिटोरियम: अंबेडकर चौक के पास करीब 10 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। 60 फीसदी से अधिक काम पूरा भी हो गया है। अप्रैल 2021 तक इसे पूरा कर जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इस ऑडिटोरियम में करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

पलवल को भी मिलेंगी कई सुविधाएं

एलिवेटेड पुल: पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2018 में शुरू हुआ, लेकिन बीच-बीच में कई बार बंद भी रहा। इससे समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इसका निर्माण कार्य 2019 में पूरा होना था। लेकिन अब एलिवेटेड पुल के वर्ष 2021 में बनकर पूरा होने की उम्मीद है।

रेलवे ओवब्रिज: पलवल-रसूलपुर व बामनीखेड़ा-हसनपुर मार्ग पर 24 व 32 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज भी वर्ष 2021 में तैयार हो जाएंगे। रेलवे ओवरब्रिज बनने से बैंसलात सहित सैकड़ों गांवों के लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। पुल बनने से सबसे ज्यादा फायदा बैंसलात एवं हसनपुर क्षेत्र के लोगों को होगा।

नेशनल स्टेडियम: पलवल-सोहना मार्ग पर स्थित घुघेरा गांव के निकट 30 एकड़ में आठ करोड़ की लागत से बनने वाले नेशनल स्टेडियम का नवंबर 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 2021 में निर्माण कार्य पूरा कर खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा। स्टेडियम में 10 से 12 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी।

इंडोर स्टेडियम : जिले के खेल प्रेमियों को वर्ष 2021 में खेल स्टेडियम के साथ ही नेताजी सुभाषचंद बोस इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी। इंडोर स्टेडियम का निर्माण 20 कनाल से अधिक भूमि पर 12 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलवल. हाइवे पर बन रहे एलिवेटेड पुल के वर्ष 2021 में शुरू होने से शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KQ0N8c
via IFTTT

प्रतियोगिता के विजेताओं को सीपी ने सम्मानित किया

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। एमवीएन अरावली हिल स्कूल में एक इन्टर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता हुई थी।

इसमें शहर के लगभग 100 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भव्या और देवेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों बच्चों से अपने कार्यालय में बातचीत कर उन्हें प्रंशसा पत्र दिया। इस मौके पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा भी मौजूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5WZy7
via IFTTT

क्रमिक भूख हड़ताल पर 11वें दिन 11 मुस्लिम किसान बैठे

केजीपी-केएमपी चौक स्थित नेशनल हाईवे पर चल रहा किसानों का धरना 29वें दिन भी जारी रही। गुरुवार को न केवल मुस्लिम समुदाय ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया बल्कि ये क्रमिक भूख हड़ताल पर भी बैठे।

11वें दिन मुस्लिम समुदाय के किसान हाजी मोहम्मद इलियास, मास्टर लियाकत अली, मौलाना सलमुद्दीन, मौलाना साजिश खान, आरिफ खान, मौलाना जावेद खान, मौलाना अब्दुल कादिर खान, हाजी उस्मान खान, मोहम्मद असरुद्दीन मौलाना, शमसुद्दीन व जफरमेव यदुवंशी हड़ताल पर बैठे।

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। समाजसेवी स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को झुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा पूरे देश के किसानों के साथ देश का हिंदू, मुस्लमान, सिक्ख व ईसाई का बच्चा-बच्चा साथ खड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38LNdL0
via IFTTT

विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए बीजेपी ने किया था दिल्ली का माहौल खराब

ये बात साफ हो गई है कि शाहीन बाग आंदोलन चलाने वाले और उसमें गोली चलाने वाले बीजेपी के ही लोग थे। ये बात आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग कर दिल्ली का माहौल खराब करने वाला कपिल गुर्जर भाजपा में शामिल हो गया है।

इससे साफ हो गया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सिर्फ फायदा लेने के लिए दिल्ली का माहौल खराब किया था। उस वक्त दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा किया था और भाजपा ने उसे सांसद संजय सिंह का करीबी बताया था। साथ ही, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कपिल गुर्जर को आतंकवादी बताया था और आप पर आतंकवादियों को शह देने का आरोप लगाया था। आप जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भाजपा को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है?

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने तमाम विकास के मुद्दों को छोड़कर अपना पूरा चुनाव केवल शाहीन बाग के मुद्दे पर केंद्रित किया था और दिल्ली का पूरा माहौल सांप्रदायिक कर दिया था। जब शाहीन बाग का आंदोलन चल रहा था, हमने उस वक्त कहा था कि इस आंदोलन की शुरुआत कुछ प्रजातांत्रिक सोच रखने वाले लोगों ने शुरु जरूर किया है, परंतु अब भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी स्वार्थ साधने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को बताया कि शाहीन बाग आंदोलन के बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। सौरभ ने कहा कि जब कपिल गुर्जर इस घटना के बाद पकड़ा गया, तो खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी महोदय ने यह कहा कि आरोपी कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है।

केवल यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि यह कपिल गुर्जर एक आतंकवादी है और आम आदमी पार्टी आतंकवादियों को शय देने वाली पार्टी है। मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे आतंकवादियों को अपनी पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उस समय आप सांसद एवं वरिष्ठ नेता संजय सिंह जी पर भी इस बात के आरोप लगाए थे कि यह कपिल गुर्जर नामक व्यक्ति संजय सिंह जी का करीबी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pFTE9m
via IFTTT

New top story on Hacker News: HTML5 still doesn't replicate what mattered about Flash

HTML5 still doesn't replicate what mattered about Flash
15 by tosh | 9 comments on Hacker News.


New top story on Hacker News: Show HN: Diffgram – Human Supervision of AI Data

Show HN: Diffgram – Human Supervision of AI Data
4 by anthonysarkis | 1 comments on Hacker News.


New top story on Hacker News: Uber will charge 25% starting Jan. 1 in Seattle as per minimum wage law

Uber will charge 25% starting Jan. 1 in Seattle as per minimum wage law
22 by donsupreme | 8 comments on Hacker News.


The Morning


By Unknown Author from NYT Briefing https://ift.tt/3o3qSiz
via IFTTT

The Bomb That Struck the Heart of Nashville


By BY MARGARET RENKL from NYT Opinion https://ift.tt/3o3y7H5
via IFTTT

Life went on as it always had in Simla, Colo., until the virus came to town. And then the variant.


By BY DAVE PHILIPPS from NYT U.S. https://ift.tt/37YwNzQ
via IFTTT

‘No Realistic Path’ for Quick Vote on $2,000 Stimulus Checks, McConnell Says


By BY CATIE EDMONDSON from NYT U.S. https://ift.tt/3aX8ap0
via IFTTT

To get young students back in classrooms, California plans to offer a financial incentive to districts to reopen.


By BY JILL COWAN from NYT World https://ift.tt/3pGKMjP
via IFTTT

This New Year’s Eve, Times Square Will Be Filled With Hope. But Not People.


By BY DAN BARRY AND SARAH BLESENER from NYT New York https://ift.tt/38MGq3H
via IFTTT

फास्ट टैग बगैर कल से पार नहीं कर पाएंगे टोल प्लाजा, दोगुना टोल टैक्स देना होगा ऑनलाइन

फास्ट टैग के बगैर एक जनवरी से कोई भी वाहन टोल प्लाजा पार नहीं कर पाएगा। यहां तक कि उसे लेन में भी नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई वाहन चालक आ गया तो उससे दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा। इसके लिए भी वाहन चालक को ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। यह नियम सभी टोल प्लाजा पर लागू हो रहा है।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि फास्ट टैग के लिए लगातार टोल प्लाजा पर लोगों को जानकारी दी जा रही है। वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि एक माह में अभी तक महज 8000 वाहन चालकों ने ही फास्ट टैग लगवाया है। खास बात यह है कि फास्ट टैग का नियम सभी चार पहिया वाहन कार, जीप, बस, ट्रक अथवा अन्य कमर्शियल वाहनों पर भी लागू होगा।

31 दिसंबर की रात से बंद हो जाएंगे कैस काउंटर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद एनएचएआई के सभी टोल पर यह नियम एक जनवरी से लागू किया जा रहा है। इसके लिए टोल बूथों के पास ई-पेमेंट कंपनियों ने फास्ट टैग के लिए अपने काउंटर खोल रखे हैं। वाहन चालक टोल प्लाजा पर आकर इसे बनवा सकते हैं। क्योंकि 31 दिसंबर की आधी रात के बाद कैश काउंटर बंद कर दिए जाएंगे।

एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर टोल पर कुल 35 लेन हैं। इनमें से 30 लेन फास्ट टैग के लिए निर्धारित है। जबकि पांच लेन अन्य वाहनों के लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रोज इस टोल से 40 हजार से अधिक वाहन आते-जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टोल के पास यूजर फेयर डिस्प्ले लगाया गया है। जिसमें वेलकम टू टोल प्लाजा लिखा होने के साथ-साथ ऑडियो भी चलता रहता है। ये ऑडियो बोलता है कि नो कैस, ओनली फास्ट टैग।

बदरपुर टोल से 40 हजार से अधिक वाहन निकलते है

150 रुपए में लिया जा सकता है फास्ट टैग
पलवल के टोल मैनेजर शहनवाज खान के अनुसार टोल पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम, एयरटेल, एचडीएफसी आदि पर फास्ट टैग लेने की सुविधा उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए कम से कम 150 रुपए खर्च करने होंगे। वे भी वाहनों के प्रकार के हिसाब से। फास्ट टैग लगे होने से टोल पर बगैर रुके वाहन चालक आ-जा सकेंगे।

बदरपुर बॉर्डर टोल पर वर्तमान दरें

  • वाहन एक बार आना-जाना मासिक
  • कार,जीप, वैन 26 40 793
  • हल्के वाहन 40 59 1190
  • भारी वाहन 79 119 2380

पलवल के केजीपी से 30 से 35 हजार वाहन गुजरते| केजीपी एक्सप्रेस-वे पर रोज 30 से 35 हजार गाड़ियां निकलती हैं। इनमें 12 हजार भारी वाहन, आठ हजार लाइट और 10 से 12 हजार कार-जीप निकलती हैं। जबकि नेशनल हाईवे-19 पर रोज 20 से 22 हजार वाहन गुजरते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलवल. केजीपी एक्सप्रेस वे पर बना टोल प्लाजा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JAMAvk
via IFTTT

समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

स्लैज हैमर अकादमी सेक्टर-86 में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है। उन्होंने कहा खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। जहां एक तरफ खिलाड़ी देश में हमारा नाम रोशन करते हैं वहीं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी खेल बहुत जरूरी हैं।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर व तिगांव के विधायक राजेश नागर ने अर्जुन अवार्डी में एथलेटिक्स के भीम सिंह, जगरूप सिंह राठी कुश्ती, शिल्पी सिंह शुटिंग, अनुराज सिंह शूटिंग, नेहा राठी, कुश्ती, मनीष नरवाल पैराशूटिंग के लिए सम्मानित किया गया। ध्यानचंद अवार्डी में गिरीराज सिंह पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह एथलेटिक्स, नेत्रपाल सिंह कुश्ती के लिए सम्मानित किया गया।

भीम अवार्डी में सरकार तलवार क्रिकेट, चेतन शर्मा क्रिकेट, श्वेता चौधरी रायफल शूटिंग, ध्रुव गौतम रोलर स्केटिंग, अनीसा सैयद, शूटिंग, लक्ष्मी पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह स्पेशल ओलंपिक, मीना रघुवंशी शूटिंग और विजय यादव को क्रिकेट के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवोदित खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फरीदाबाद. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व तिगांव के विधायक राजेश नागर खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aX73pk
via IFTTT

आवासीय क्षेत्रों में बन रहे अवैध कमर्शियल 5 भवनों के नक्शे कैंसिल

राजनेताओं के संरक्षण में एनआईटी क्षेत्र के आवासीय एरिया में अवैध रूप से कमर्शियल बिल्डिंग बनाने वाले पांच नक्शे ज्वाइंट कमिश्नर ने कैंसिल कर दिए हैं। साथ ही अवैध रूप से मकान बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं। निगम प्रशासन के इस कदम से लोगों में हड़कंप है।

एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर सबसे पुराना आवासीय क्षेत्र है। इन इलाकों के आवासीय क्षेत्रों में अब कमर्शियल गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। बताया जाता है कई मकान मालिकों ने बगैर नक्शा पास कराए ही कमर्शियल भवन बना लिए।

इसके बाद राजनेताओं के संरक्षण में ज्वाइंट कमिश्नर से नक्शे पास कराने के लिए आवेदन भी कर दिया। निगम अधिकारियों की मानें तो एनआईटी में 90-100 से अधिक कमर्शियल बिल्डिंग धड़ल्ले से बनाई जा रही हैं। पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग ने ऐसी बिल्डिंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3dOYY
via IFTTT

नए साल पर जश्न के नाम पर हुड़दंग किया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

नए साल पर यदि आप होटल, रेस्टोरेंट अथवा अन्य स्थान पर जाकर जश्न के नाम पर हुड़दंग किया तो संभल जाएं। क्योंकि ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यदि किसी ने जश्न के नाम पर सड़कों अथवा गलियों में उत्पात मचाने की कोशिश की अथवा आतिशबाजी की तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

कोरोना काल को देखते हुए पुलिस ने इसके लिए रणनीति बनाई है। 31 दिसंबर को दोपहर बाद से पुलिस के नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जाएगी। यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश दिए गए हैं।

डीसीपी मुख्यालय डॉ अर्पित जैन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शहर में नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा नववर्ष पर हुड़दंगियों एवं शरारती तत्वों से निपटने व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 पीसीआर, 50 राइडर, 50 नाके लगाए गए हैं।

इसके अलावा तीनों जोन में रिजर्व पुलिस बल सहित 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी यातायात निरीक्षक व सभी प्रबन्धक थाना अपने-अपने इलाके में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग करेंगे और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों का एल्कोमीटर से पता लगाकर यातायात नियम के तहत चालान करेंगे। उन्होंने कहा सभी थाना प्रभारी गुरुवार शाम 6 बजे से नाके लगाएंगे। जिससे कोई शरारती तत्व जिले में प्रवेश न कर सके।

आधी रात के बाद शराब बिक्री पर रोक
डीसीपी ने सभी थाना प्रबन्धक को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने इलाके में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना वायरस की गाइड लाइन के अनुसार ही लोग होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि में इकट्ठा हों। किसी भी समारोह में छेड़छाड़ व छीना झपटी न हो।

इसके लिए प्रत्येक थाना प्रबन्धक महिला पुलिसकर्मियों को सम्मिलित कर टीमें बनाएंगे। आबकारी अधिनियम के अनुसार होटलों, ठेको, रेस्टोरेंट आदि पर विशेष ध्यान रखेंगे। रात 12 बजे के बाद कहीं भी शराब बिक्री न हो। न ही कहीं पटाखे चलाए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pGN0jb
via IFTTT

नववर्ष में देर रात तक मनेंगे जश्न, तैनात रहेंगे 4 हजार जवान, डीसीपी व एसीपी ट्रैफिक संभालेंगे डायवर्जन की जिम्मेवारी

पुराने साल को अलविदा करने और नए साल का पूरे जोश के साथ स्वागत करने के लिए शहर में जगह-जगह पार्टियों की तैयारी है। इस दौरान गुरुवार देर रात दो बजे तक शहर क्लब, बार व होटलों में वेलकम 2021 के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए जहां लोगों ने अपने-अपने कार्यक्रम तय कर लिए हैं, वहीं पुलिस ने भी लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान रखते हुए पूरी तैयारी की है।

शहर की सड़कों पर किसी भी तरह का हो-हुल्ला किया तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं। इसके लिए चार हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा चारों जोन के डीसीपी व एसीपी को किसी तरह के ट्रैफिक डायवर्जन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह बात बुधवार को एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने दी।

नव वर्ष पर न्यू ईयर पार्टियों के लिए होटल्स व बार और रेस्तरां में पार्टी के लिए एक सप्ताह से तैयारियां हो रही हैं। न्यू ईयर जश्न को लेकर शहर में गुरुवार की शाम को करीब 300 से अधिक स्थानों पर जश्न व पार्टियां रखी गई हैं। शहर की सोसायटियों, होटल, बार व पार्कों में कार्यक्रम रखे गए हैं।

इन पार्टियों के दौरान पुलिस ने जहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैयारी की है, वहीं लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कुल चार हजार पुलिस कर्मी न्यू की रात सड़कों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के भी चालान किए जाएंगे। ऐसे में पार्टियों में ड्रिंक करने के बाद सड़कों पर वाहन चलाते पुलिस ने पकड़ा तो जेब पर भारी पड़ सकता है।

इन स्थानों पर रहेगी पुलिस की खास नजर

पुलिस की कई तरह की टीमें रहेंगी तैनात| किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए भी पुलिस के विशेष पुलिस बलों को तैनात करने की तैयारी की है। इन टीमों में काउन्टर असाल्ट, पुलिस राइडर्स, पुलिस पीसीआर, इंटेलीजेंस टीमें, क्रेन, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस पुलिस टीमों को भी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा।

शहर के सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, डीटी सिटी सेंटर, मेट्रो पोलिटन मॉल, जेएमडी मॉल, एंबियंस मॉल, केओडी सैक्टर-29, सैक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्किट, डीएलएफ साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफको चौक व नाका वेस्टन होटल टी-प्वाइंट आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे।

वहां से आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। इन स्थानों के आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियां पार्क नही होने दी जाएगी। इस दौरान शहर में निर्धारित 71 पुलिस नाकाओं के अतिरिक्त 42 नाके गुड़गांव की सीमाओं पर व अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सभी थानों में तैनात स्टाफ व अतिरिक्त पुलिस बल सहित लगभग 4 हजार पुलिस बल को डयूटी पर तैनात किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hthke2
via IFTTT

शीतलहर चलने से सीजन का सबसे ठंडा रहा दिन, अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज

पिछले तीन दिन से शीत लहर चलने से बुधवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि वीकएंड पर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। ऐसे में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रहने की संभावना है। दिसंबर महीने की शुरूआत में इस बार ठंड कम थी, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड बढ़ गई है। इससे पहले गत 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

लेकिन बुधवार को सीजन का सबसे कम 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बुधवार सुबह कोहरा भी छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होकर 100 मीटर तक रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो जनवरी से छह जनवरी तक बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBTCfN
via IFTTT

मंडल आयुक्त ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए अभियान की शुरुआत की

ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के लिए गुड़गांव के मंडलायुक्त राजीव रंजन ने बुधवार को नेत्रदान अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल आयुक्त राजीव रंजन ने उपायुक्त अमित खत्री, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुनीता राठी सहित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीना गठवाल और नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर हरिओम अत्री के साथ अपनी आँखें दान करने का संकल्प लिया।

लॉन्च के समय सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव और उनकी टीम भी मौजूद थी। रंजन ने कहा कि कॉर्निया जैसे महत्वपूर्ण अंग को कोई भी नुकसान संबंधित व्यक्ति को अंधा बनाकर एक सार्थक जीवन जीने की उसकी क्षमता को प्रभावित करता है, क्योंकि दुनिया में किसी भी चीज या वस्तु के प्रति हमारी धारणा बनाने में 80 प्रतिशत भूमिका केवल आंखों की होती है।

कॉर्निया बदलने के लिए की गई सर्जरी ऐसे रोगी के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाती है इसलिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए नेत्र-दान के साथ-साथ शैल्य चिकित्सा ऑपरेशन पर ध्यान देना अति आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. नेत्रदान का संकल्प लेते मंडल आयुक्त राजीव रंजन के साथ अन्य अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o5ZP6i
via IFTTT