
from Navbharat Times https://ift.tt/34NvthF
via IFTTT
उत्तरी दिल्ली नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मियों एवं वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली एवं नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति ने कहा कि पेंशन और मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने से सेवानिवृत्त कर्मचारी बहुत परेशान हैं।
गत दिनों पेंशन और समय पर मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने के चलते करीब 10 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है और 30 से अधिक लोगों की हालत बीमारी के चलते गंभीर हैं।सेवानिवृत्त निगम कर्मियों के परिजनों का कहना है कि पेंशन और सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने के चलते उनके बुजुर्ग परेशान हैं।
सेवानिवृत्त कर्मियों एवं वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिनों पहले निगम सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं पर बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि दिल्ली नगर निगम प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहा हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कर्मियों को जल्द से जल्द पेंशन और मेडिकल सुविधाएं दिलाई जाए। साथ ही अधिक से अधिक सदस्यों को अपने अभियान में जोड़ें और जो पेंशन धारकों की इलाज और पैसे की कमी, पेंशन समय पर न मिलने के कारण समस्याओं से अवगत कराया जाए।
नरेला इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को उसी के 2 कर्मचारियों ने शराब के नशे में ड्रिल मशीन और पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद कमरे का दरवाजा बंद कर कर्मचारी फरार हो गए। घायल की पहचान नंदलाल के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक और दीपांशु के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित ठेकेदार की बाइक, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार अपने दोनों कर्मचारियों को शराब पिलाकर अन-नैचुरल सेक्स करना चाहता था। जिसको लेकर कर्मचारियों ने मना किया था। जिसके बाद आरोपियों ने ठेकेदार से बचने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नरेला पुलिस को जयपुर गोल्डन अस्पताल से सिर्के कंपनी के ठेकेदार नंद लाल को खून से लथपथ हालत में उसी के कर्मचारियों द्वारा भर्ती करवाने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। नंदलाल के बयान दर्ज करने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया।
एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों की धड़पकड़ का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची। लेबर रूम में काफी ज्यादा खून पड़ा था। फर्श पर ही शराब की बोतल, गिलास, कुछ खाना, टूटा हुआ पत्थर और ड्रिल मशीन पड़ी हुई थी। जिन पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने सभी को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया।
दिल्ली पुलिस में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने तीन गोदाम किराए पर लेने के बाद फर्जी दस्तावेज बना बैंक से ढाई करोड़ रुपए का लोन ले लिया था। बाद में वह लोन चुकाए बिना अंडरग्राउंड हो गया, जिसका खामियाजा प्रॉपर्टी मालिक को भुगतना पड़ा। बैंक ने उस प्रॉपर्टी को ही सील कर दिया था।
आरोपी पेशेवर जालसाज है, जिस पर कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। आरोपी की पहचान नोएडा यूपी निवासी बृज गोपाल (40) के तौर पर हुई। आर्थिक अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया साल 2009 में पीड़ित पुलिसकर्मी से आरोपी ने कोंडली गांव में तीन गोदाम किराए पर लिए थे। बकायदा, इसका रैंट एग्रीमेंट भी हुआ था।
विला व फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 5.17 करोड़ रुपए की लगाई चपत
गुड़गांव. विला व फ्लैट बेचने के नाम पर एक बिल्डर द्वारा एक व्यक्ति से करीब 5.17 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव डीएलएफ फेज-2 निवासी सतीश सक्सेना ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में खोमस रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड व एमके जैन इंटरप्राइजेज के मोहित जैन व कुसुम जैन से फ्लैट व बंगले के लिए सौदा किया था। फ्लैट उन्हें डीएलएफ फेज-2 में दिया जाना था, जबकि विला सेक्टर-106 की इंटरनेशनल सिटी में दिया जाना था।
आरोप है कि बिल्डर ने निर्धारित 5.05 करोड़ रुपए की राशि से करीब 12 लाख रुपए अधिक 5.17 करोड़ रुपए ले लिए। यह राशि लेने के बाद भी उसने फ्लैट और मकान पर कब्जा नहीं दिया।
कोरोना से 24 घंटे में शनिवार को दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि 282 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 212 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 25295 व ठीक होने वालों का आकड़ा 23794 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 248785 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 223200 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 290 की रिपोर्ट आनी शेष है। इस समय 295 लोग अस्पतालों में दाखिल हैं। जबकि 958 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी की वारदातें सुलझाई हैं। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने यूपी के हरदोई निवासी आरोपी राहुल हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ व आदर्श नगर निवासी साहिल पुत्र किरण पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल थाने में केस दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 7 थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल और आदर्श नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तीनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल करीम निवासी सूर्य विहार पार्ट 2 फरीदाबाद, राहुल उर्फ हैप्पी निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली, राजू उर्फ राजू डांसर पल्ला फरीदाबाद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीनों आरोपियों को फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।
अब्दुल करीम के खिलाफ थाना सेंट्रल, राहुल के खिलाफ थाना पल्ला, एवं राजू के खिलाफ थाना पल्ला में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से दो देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पलवल-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के पास वाहन की टक्कर से मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यूपी के बुलंदशहर जिले के कलैना निवासी शिव कुमार ने शिकायत में कहा है कि उनके ताऊ का लड़का कलैना निवासी राज कुमार मिनी ट्रक चलाता था। वह वाहन में सामान लेकर बुलंदशहर से गुड़गांव गया था।
बाइक सवार बदमाशों ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हथियार के बल पर दो वाहन चालकों से 68 हजार 400 रुपए लूट लिए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। यूपी के आगरा जिले के शमशाबाद गांव निवासी छतर सिंह ने शिकायत में कहा कि वह 29 अक्टूबर को बोलेरो पिकअप व दूसरी गाड़ी में फिरोजाबाद जिले के फरोल निवासी सोनू फिरोजाबाद से गुड़गांव सब्जी मंडी गोभी लेकर गए थे। 30 अक्टूबर को सुबह सब्जी खाली करने के बाद पेमेंट लेकर घर के लिए चल दिए।
बाजरे की खरीद में फर्जीवाडा की शिकायत पर थाना फर्रुखनगर पुलिस व मार्केट कमेटी की खुफिया टीम ने शनिवार को अनाज मंडी छापामारी की। टीम ने एक व्यापारी को बिना बिल, स्टोक रजिस्टर के बाजरे से भरी एक कैंटर को जब्त किया है। मार्केट कमेटी के सचिव मनिष रोहिल्ला के बयान में दो व्यापारी भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की फर्रुखनगर अनाज मंडी में फर्जीवाड़े से बाजरा लाया व गोदाम में उतारा जा रहा है। 30 अक्टूबर को सांय करीब तीन बजे सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने मार्केट कमेटी की टीम को साथ लेकर कर छापेमारी की तो दुकान नंबर 25 फर्रुखनगर के सर्विस रोड पर गाडी अशोका लिलेंड केंटर फर्जी फर्म बिल पर 301 कट्टा बाजरा में से आधा कट्टा उतार चुके थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हरियाणा दिवस के मौके पर गुड़गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर डीएलएफ फेस 2 के पास नवनिर्मित यू टर्न फ्लाई ओवर का करनाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे शंकर चौक पर एलईडी स्क्रीन लगाकर उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा।
शहर के डीपीजी डिग्री कॉलेज की स्टूडेंट स्वाति शर्मा ने बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा में एमडी यूनिवर्सिटी में पहली रैंक हासिल कर कॉलेज व जिला का नाम रोशन किया है। जबकि परा-स्नातक (पीजी) में बॉटेनी से एमएससी की स्टूडेंट नेहा ठाकरान ने यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है।
बीकॉम के स्टूडेंट गौरव राय और खुशी कुमारी ने क्रमशः पांचवां और आठवां स्थान प्राप्त करके अपने कॉलेज और प्राध्यापकों को गौरवान्वित कर दिया है। एमएससी बॉटनी की स्टूडेंट सेफाली यादव ने छठवां और एमकॉम की स्टूडेंट कविता ने दसवां स्थान हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।
नगर निगम की मेयर मधु आजाद व विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को वार्ड-14 के अंतर्गत सेक्टर-9 में अंबेडकर भवन एवं बैडमिंटन हॉल का शिलान्यास किया। भीम राव अंबेडकर भवन पर 2.18 करोड़ की लागत आएगी, वहीं बैडमिंटन कोर्ट 2.42 करोड़ रुपए में तैयार होगा