जोकोविच जापान ओपन चैंपियन बने, 10वीं बार डेब्यू टूर्नामेंट में टाइटल जीता

खेल डेस्क. सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जापान ओपन चैंपियन बन गए हैं। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफायर जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराया। टॉप सीड जोकोविच ने मिलमैन को 69 मिनट में हरा दिया। जोकोविच पहली बार जापान ओपन में खेल रहे थे। उन्होंने 10वीं बार किसी टूर्नामेंट में डेब्यू करते हुए टाइटल जीता। यह जोकोविच के करियर का 76वां और सीजन का चौथा खिताब है।

जोकोविच ने मिलमैन को लगातार तीसरी बार हराया। जोकोविच ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। जोकोविच अगले महीने लंदन में होने वाले सीजन के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।

ओसाका ने करियर का पांचवां खिताब जीता
जापान की नाओमी ओसाका एश्ले बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर चाइना ओपन चैंपियन बन गईं। यह ओसाका के करियर का पांचवां खिताब है। वहीं पुरुष सिंगल्स फाइनल में स्टीफानोस सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा डोमिनिक थिएम चैंपियन बने।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच पहली बार जापान ओपन खेल रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vj06oJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment