नई दिल्ली.साउथ एमसीडी ने कचरा प्रबंधन के तहत वेस्ट टू वंडर पार्क में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मीटिंग इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है। प्लांट से 700 घनमीटर बायो गैस उत्पादित होगी जिससे लगभग 1400 यूनिट बिजली और 600 किलो जैविक खाद का उत्पादन होगा। कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने बताया कि प्रोजेक्ट की लागत 1.44 करोड़ रुपए है। इस प्लांट में वेस्ट टू वंडर पार्क की 5 किमी की सीमा में आने वाले निगम के 250 पार्कों के हरित कचरे का प्रयोग किया जाएगा। साउथ दिल्ली की मेयर सुनीता कांगड़ा ने कहा कि प्लांट द्वारा बनाई गई खाद का प्रयोग एमसीडी के पार्कों में किया जाएगा और बिजली पार्क में ही इस्तेमाल होगी। बची हुई बिजली ग्रिड के जरिए बिजली कंपनियों को दिया जाएगा।
एनडीएमसी की नर्सरी में खाद बनाने वाली मशीन का उद्घाटन
गोल मार्केट स्थित एनडीएमसी की नर्सरी में बुधवार को खाद बनाने वाली मशीन का उद्घाटन हुआ। एक हजार किलो क्षमता की मशीन 300 किलो तक रोज खाद तैयार करेगी। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर, उपराज्यपाल अनिल बैजल, एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र, सचिव रश्मि सिंह विशेष तौर पर मौज्ूद थीं। मशीन में गोल मार्केट के आसपास की कॉलोनियों, मार्केट और पार्कों के कूड़े को डालकर खाद बनाई जाएगी। इसका इस्तेमाल एनडीएमसी के पार्कों में डालने के लिए लोगों को खरीदने के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KY5w4I
via IFTTT
No comments:
Post a Comment