आज से बदलेंगे कई नियम; बीमा, ट्रेन में चाय-नाश्ता हो जाएगा मंहगा

नई दिल्ली.1 दिसंबर 2019 से कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। रविवार से बीमा प्रीमियम और कुछ ट्रेनों में चाय-नाश्ता व खाना महंगा हो जाएगा। कॉल करने के साथ इंटरनेट महंगा हो सकता है। रिलायंस जियो, एयरटेल समेत अन्य कंपनियां टैरिफ बढ़ा सकती हैं। हालांकि उन्होंने नई टैरिफ दरों का ऐलान नहीं किया है। आइए, जानते हैं होने वाले पांच बड़े बदलाव

बीमा पॉलिसी 15 फीसदी तक हो सकती हैं महंगी
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के मुताबिक बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15% तक महंगा हो सकता है। नए नियमों का असर 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा। अब पॉलिसी बीच में बंद होने के 5 साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे। अभी अवधि दो साल है।

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होगा। इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। दूसरी में यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो जाएगा।

गैस सिलेंडर के दाम में मिल सकती है राहत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। इससे पहले लगातार बीते तीन महीने से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार नए साल के पहले उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दिसंबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं।

अब 24 घंटे मिलेगी एनईएफटी सुविधा
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों को एनईएफटी सुविधा सातों दिन 24 घंटे मिलेगी। अभी इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक है। जनवरी से इस पर शुल्क भी नहीं लगेगा।

आईडीबीआई : ट्रांजेक्शन फेल होने पर चार्ज
आईडीबीआई बैंक का ग्राहक 1 दिसंबर से दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है और कम बैलेंस के कारण ट्रांजेक्शन फेल होता है तो उसे हर फेल होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए 20 रु. चार्ज देना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many rules will change from today; Insurance, tea-snacks in train will be expensive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35OfRYF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment