नागपुर. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। नागपुर में हुए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने 175 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी। सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। उन्होंने आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम के सेलेक्शन को मुश्किल बताते हुए कहा कि अगर हम ऐसा प्रदर्शन करते रहे, तो यह विराट कोहली और सेलेक्टर्स के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है।
रोहित ने कहा कि एक समय बांग्लादेश के लिए जीतना काफी आसान हो गया था। लेकिन गेंदबाजों ने मजबूती दिखाई। उन्होंने जिम्मेदारी ली। युवा खिलाड़ियों को चीजों को अपने हाथ में लेते देख काफी अच्छा लगा। पहले 8 ओवर में हमारा बॉडी लैंग्वेज थोड़ा अलग था। लेकिन मैंने दबाव में आ रहे खिलाड़ियों को सिर्फ यही याद दिलाया कि हम भारत के लिए खेल रहे हैं। इसके बाद हमें अलग टीम इंडिया देखने को मिली।
वर्ल्ड कप से पहले सही संतुलन ढूंढने की जरूरत
रोहित ने बल्लेबाजों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की तारीफ की। उन्होंने कहा, “राहुल की बल्लेबाजी ने अहम समय परटीम की मदद की।श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन पारी खेली। जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंच रहे हैं, हमें सही संतुलन ढूंढना होगा। कुछ खिलाड़ी अभी टीम में नहीं हैं, वे वापसी करेंगे। लेकिन सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमारे पास अभी काफी मैच हैं, जिनसे आगे हम परफेक्ट 11 चुन सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ObZnCP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment