परमानेंट करने का आदेश जारी नहीं किया तो सफाई कर्मचारियों ने उतार दिए कपड़े

नई दिल्ली. नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी मंगलवार को परमानेंट करने का आदेश जारी न होने से इतने नाराज हुए कि उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के सामने कपड़े उतार दिए। चेयरमैन और मौके पर मौज्ूद अन्य लोगों के समझाने पर उन्होंने कपड़े पहने और जमीन पर ही बैठ गए। दिल्ली सफाई कर्मचारी एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चूड़ियान ने कहा कि हम लंबे समय से सिविक सेंटर के बाहर धरना दे रहे थे।

2010 तक के कर्मचारियों को परमानेंट किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इस बारे में अभी तक आदेश नहीं आया। इसलिए विरोध के तौर पर हमने अपने कपड़े उतारे और जमीन पर बैठ गए। स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जयप्रकाश जयप्रकाश ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी है ऐसे में आदेश जारी करना संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेयरमैन के सामने कपड़े उतारकर खड़े कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QTx3Gx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment