मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर की नोएडा में गाड़ी लूटकर हत्या

नोएडा/गुड़गांव.गुड़गांव के उद्योग विहार स्थित मल्टीनेशनल कंपनी थ्री एम के सेल्स मैनेजर गौरव मंगलवार सुबह करीब 4:15 मिनट पर नोएडा के हिंडन विहार स्टेडियम के पास बुरी तरह से घायल हालत में मिले। अस्पताल में डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि लुटेरों ने किसी भारी चीज से मैनेजर के सिर पर वार किया है। अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हुई है। लुटेरे मृतक की गाड़ी व सामान लूट ले गए। ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की खबर सुनकर ग्रेटर नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने मौके का मुआयना किया।

एसएसपी ने बताया कि जांच के लिए दो टीमें लगी हैं। मौके से गौरव की कार, क्रेडिट कॉर्ड, डेबिट कॉर्ड, आईडी सब गायब है। इधर मंगलवार करीब 3 बजे नोएडा पुलिस की टीम गुड़गांव स्थित मृतक की कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस पहुंची और साथी कर्मचारियों से पूछताछ की। कुछ महीने पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था।

मासूम सवाल: बेटा मां से पूछ रहा कहां हैं पापा..
तीन घंटे तक थाने में बैठाने की बजाय यदि गौरव की तलाश की जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। रो-रो कर यह कहना था गौरव की पत्नी प्रीति और परिजनों का। घर में 10 साल का एक बेटा है, सहारा कोई नहीं। बेटे को शायद अब तक नहीं पता कि उसके पिता नहीं रहे। वह बार-बार मां से पूछ रहा है..कहां हैं पापा। पत्नी ने बताया कि दोबारा फोन किया तो वह तब भी ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां वाहनों की चेकिंग चल रही है।

आखिरी कॉल में कहा था- 10 मिनट में आ रहा हूं...
वह सोमवार रात अपने गुड़गांव के उद्योग विहार ऑफिस से कार मेंे गौर सिटी के लिए निकले। पत्नी प्रीती चंदेल से गौरव की रात 10 बजकर 30 मिनट पर बात हुई थी। गौरव ने लोकेशन परथला चौक बताई और बोला कि 10 मिनट पर घर पहुंच जाऊंगा। इसके बाद लगातार फोन स्विच ऑफ जाता रहा।

पुलिस पर जांच से पहले गुमराह करने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की और थाने में बताया गया कि सुबह 10 बजे के बाद ही फोन डिटेल से कुछ पता चल पाएगा। इसके बाद परिजन दोबारा से पृथला चौक व हिंडन विहार क्षेत्र में तलाश करने लगे। सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हिंडन विहार स्टेडियम के पास गौरव लहूलुहान मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक गौरव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36B3zUC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment