नई दिल्ली (आनंद पवार ) .उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में आठ-मुंडका, रोहिणी, बवाना, नरेला, किराड़ी, रिठाला, नांगलोई जाट और मंगोलपुरी पर दो दलों में सीधी टक्कर है। सुल्तानपुर माजरा और बादली में कांग्रेस ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। रोहणी में 2013 में आप से जीत चुके राजेश गर्ग इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। दिल्ली सरकार की रियायतों से मतदाता काफी प्रभावित हैं तो भाजपा के स्थानीय मुद्दों की जगह राष्ट्रीय मुद्दों की लोग चर्चा कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगह नाला, सीवर जैसी कई समस्याएं असर डाल सकती हैं।
मुंडका -सीवर लाइन बिछाई पर शुरू अब तक नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का गांव है मुंडका। गांव के अंदर प्रवेश करते ही पहलवान छत्तर धान चौक के पास सड़क पर गंदा पानी फैला हुआ है। इस गंदगी से गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। सड़क भी ऊबड़-खाबड़ है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसको लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क गंदे पानी से भर जाती है। आप ने र्तमान विधायक का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को टिकट दिया है। लाकड़ा आप में सबसे अमीर उम्मीदवार है। भाजपा से साहिब सिंह वर्मा के भाई मास्टर आजाद सिंह उम्मीदवार हैं। आजाद सिंह दिल्ली नगर निगम में महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस ने डॉ. नरेश कुमार को उतारा है। गांव के रोशन लाकड़ा ने बताया कि 12 साल से सीवर लाइन डल चुकी है, लेकिन शुरू नहीं की गई। वहीं, जेजे कॉलोनी निवासी संजय सैनी को बिजली, पानी मुफ्त की योजना भा रही है।
किराड़ी -कांग्रेस मैदान में नहीं, राजद काे दी सीट

आप ने अपने मौजूदा विधायक ऋतुराज झा को उतारा है। किराड़ी में उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर बसने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। विधानसभा में मुबारकपुर, किराड़ी और निठारी तीन गांव के अलावा 106 कॉलोनियां है। भाजपा ने दो बार के विधायक रहे अनिल झा को उम्मीदवार बनाया है। यहां कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के साथ गठबंधन करके अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां पर आरजेडी की तरफ से मोहम्मद रियासुद्दीन खान चुनाव मैदान में है। क्षेत्र के निवासी नवीन ने बताया कि लंबे बाद इलाके में स्ट्रीट लाइट लगी। जनता इस बार विकास को वोट देने वाली है। स्थानीय निवासी लक्ष्मी ने बताया कि सरकार की फ्री सुविधा से गरीब तबके को लाभ हो रहा है। चाय की दुकान लगाने वाले रवि का कहना है कि भाजपा की सरकार ने अनधिकृत कॉलोनी में मालिकाना हक देकर लोगों को राहत दी है।
बवाना -विकास के ढेरों वादे लेकिन काम नहीं

इस सीट पर मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर बसपा से आप में शामिल हुए जय भगवान उपकार को टिकट दिया है। भाजपा ने रविंद्र कुमार और कांग्रेस ने सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया है। ग्रामीण इलाके वाले बवाना में जेजे क्लस्टर और अनधिकृत कॉलोनियां भी हैं। यहां पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के बाद तीसरे नंबर पर जाट आबादी है। बवाना गांव निवासी हरिप्रकाश ने बताया कि उप चुनाव में गोपाल राय बोल गए थे कि बवाना में सरकार 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य करेगी, लेकिन कोई काम नहीं किया। सिर्फ झूठे आश्वासन के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया। वहीं, गांव के रामेश्वर ने कहा कि इस बार गांव की जनता विकास पर वोट देगी। देश तोड़ने वालों को जनता जवाब देगी। जेजे कॉलोनी निवासी हरिओम रावत ने बताया कि कॉलोनियों में सरकार ने काम कराया। सरकार की मुफ्त योजना से गरीब सबसे ज्यादा खुश हैं।
रिठाला -पूर्वांचली तय करेंगे प्रत्याशी की किस्मत

रिठाला विधानसभा से आप ने विधायक महेन्द्र गोयल को अपना प्रत्याशी बनाया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में गोयल ने भाजपा के कुलवंत राणा को शिकस्त दी थी। भाजपा ने मनीष चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। रिठाला में पूर्वांचली वोटरों की अच्छी खासी तादाद है। कांग्रेस ने प्रदीप कुमार पांडे को अपना उम्मीदवार है। रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रोहिणी के पास इलाके से लेकर अनधिकृत कॉलोनी का भी बड़ा हिस्सा है। बुध विहार निवासी प्रकाश का कहना है कि इस बार जनता देश के लिए वोट करेगी। दिल्ली सरकार ने एमसीडी को जान-बूझकर काम नहीं करने दिया। राजकुमारी बुध विहार फेस-1 ने बताया कि विधायक ने सुरक्षा की दृष्टि से हमारी कॉलोनी में गेट लगाए। सड़क ठीक हो गई है। रिठाला गांव निवासी प्रमोद कुमार पांचाल ने कहा कि गांव में विधायक और निगम पार्षद दोनों ही आप के हैं। इन्होंने न सड़क बनवाई न पार्क।
रोहिणी -फ्री योजनाओं का जादू यहां फीका

यह सीट भाजपा की 2015 में जीती 3 सीटों में से एक है। यहां भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने आप उम्मीदवार सीएल गुप्ता को हराया था। इस बार आप ने राजेश नामा बंशीवाला को टिकट दिया है। ब्राह्मण और बनिया मतदाता बाहुल्य इलाके का बड़ा हिस्सा पॉश है। यहां पर कांग्रेस से सुमेश गुप्ता चुनाव लड़ रहे है। वहीं, आप से 2013 में यह सीट जीतने वाले राजेश गर्ग ने निर्दलीय खड़े होकर मुकाबला रोचक बना दिया है। नाहरपुर गांव निवासी शुभम ने बताया कि गांव का बॉलीवाल ग्राउंड डीडीए ने ले लिया, कार मार्केट की सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। दो साल पहले विधायक को सभी समस्याएं बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। गांव के ही वल्लभ शर्मा का कहना है कि हमें किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हमारे गांव की समस्या को दूर करने का आश्वासन देने वाले उम्मीदवार को पूरा गांव एक होकर वोट करेगा। रोहन पोद्दार ने फ्री योजनाओं का गलत ठहराया।
नरेला -कांग्रेस ने उतारा युवा चेहरा, भाजपा ने पूर्व विधायक
इस सीट पर आप ने मौजूदा विधायक शरद चौहान को उतारा है। भाजपा ने पूर्व विधायक नील दमन खत्री और कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुंडु को मौका दिया है। नील दमन खत्री ने आप की 49 दिन की सरकार में 2013 में जीत दर्ज की थी। वहीं, सिद्धार्थ कुंडु युवा चेहरे हैं। यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है।
नांगलोई जाट -कांग्रेस ने पार्षद को टिकट दिया, भाजपा से महिला उम्मीदवार
यहां से आप ने अपने मौजूदा विधायक रघुविंदर शौकीन को मौका दिया है। भाजपा ने पूर्व विधायक मनोज शौकीन की पत्नी सुमनलता को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक बिजेंद्र के बेटे नगर निगम में पार्षद मंदीप शौकीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां पर तीनों ही उम्मीदवारों मजबूत हैं।
सुल्तानपुर माजरा -चार बार के विधायक जय किशन एक बार फिर मैदान में
यहां आप ने मुकेश कुमार अहलावत को टिकट दिया है। यहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक जय किशन को उम्मीदवार बनाया है। जय किशन चार बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2015 में उनको आप के संदीप कुमार से हार का सामना करना पड़ा। सुल्तानपुरी पुनर्वासित कॉलोनी आठ ब्लॉक में फैली है। इसके अलावा सुल्तानपुर माजरा गांव है।
बादली -आप का मौजूदा विधायक पर दांव,भाजपा ने पार्षद को उतारा
यहां आप ने अपने मौजूदा विधायक अजेश यादव पर भी दांव लगाया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से 2013 के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले देवेन्द्र यादव उम्मीदवार हैं। भाजपा ने नगर निगम पार्षद विजय भगत को उतारा है। बादली में गड्ढा कॉलोनी,श्रद्धानंद कॉलोनी, बादली गांव और जहांगीरपुरी का भी कुछ इलाका है।
मंगोलपुरी -आप से दो बार की विधायक के सामने कांग्रेस के लिलोठिया
यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट पर आप ने पिछले दो बार से विधायक राखी बिडलान को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने भाजपा ने कर्म सिंह कर्मा और कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को उतारा है। इस विधानसभा सीट में रोहिणी के दो सेक्टर हैं और अधिकर ब्लॉक और कॉलोनियों हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31rO7bH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment