सोनीपत/ गन्नौर/ नई दिल्ली.रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस में तैनात रोहतक निवासी महिला प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सोनीपत निवासी बैचमेट पर लगा। उसे पुलिस तलाश रही थी, इससे पहले उसने खुद को देर रात गोली मारकर जान दे दी। उसका शव मुरथल के पास कार में मिला।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है आरोपी इस महिला पुलिस कर्मी से शादी करना चाहता था। वह उससे प्यार करता था, लेकिन आठ महीने पहले दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। महिला सब इंस्पेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया था।वह पटपड़गंंज औद्योगिक थाना क्षेत्र में तैनात थी।
मोबाइल में विकिपीडिया के नाम से सेव था दीपांशु का नंबर
पुलिस ने सबसे पहले प्रीति के मोबाइल को ही जांच के दायरे में लिया, जिसमें विकिपीडिया के नाम से सेव किए गए दीपांशु राठी (28) के बारे में पता चला। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी को मोबाइल सर्विलांस की मदद से ट्रेस करते हुए मुरथल तक पहुंच गई।
तब उसका शव कार में मिला, जिसने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार रखी थी। कार के अंदर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन प्रीति के मोबाइल पर वाट्सअप पर चैट से जानकारी मिली कि आरोपी प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन प्रीति तैयार नहीं थी। दीपांशु भजनपुरा थाने में तैनात था।
ट्रेनिंग के दौरान हुई थी दोनों की दोस्ती
पुलिस ने बताया 2018 मेंप्रीति अहलावत बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई थी। वह मूलरूप से रोहतक की रहने वाली थी। सोनीपत निवासी दीपांशु राठी से प्रीति की जान पहचान ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों एक दूसरे को पंसद करने लगे थे, लेकिन आठ महीने पहले प्रीति ने उससे दूरियां बना लीं। पुलिस से पता लगा है प्रीति के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिस कारण उसने दीपांशु से दूरियां बनाई थीं। बाद में दीपांशु को पता चला प्रीति की दूसरी जगह शादी की बात चल रही है।
दो दिन पहले यूपी गया था दीपांशु
दो दिन पहले दीपांशु पिस्टल लेकर यूपी गया था। वहां से लौटने के बाद उसने पिस्टल जमा नहीं कराई। शुक्रवार रात उसने प्रीति को मिलने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने यह वारदात की। पुलिस ने बताया प्रीति की मां टीचर और उसके पिता बीएसएफ से रिटायर हैं। उसका भाई न्यूजीलैंड में कंप्यूटर इंजीनियर है। वहीं दीपांशु के पिता दयानंद राठी हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर हैं और शास्त्री काॅलोनी सोनीपत में रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8ocm5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment