दिल्ली के महरौली से जीते आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग, एक समर्थक की मौत

नई दिल्ली .महरौली विधानसभा से जीते आप विधायकनरेश यादव के काफिले पर मंगलवार रात करीब 11 बजे फायरिंग हुई। घटना किशनगढ़ इलाके में एक रेड लाइट पर हुई। जब नरेश अपनी गाड़ी में खड़े थे, तभी एक युवक ने पीछे से आकर 2 राउंड फायरिंग की। गाड़ी में सवार समर्थक अशोक मान और हरेंद्र को गोली लगी। हमलावर भागने में कामयाब रहा। अशोक की मौत हो गई, जबकि घायल हरेन्द्र अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने कहा कि हमलावर के निशाने पर अशोक ही था। ये रंजिश का मामला हो सकता है। घटना के समय नरेश यादव किशनगढ़ गांव से अपने घर की और जा रहे थे। फायरिंग में नरेश यादव बाल-बाल बच गए।


यह पता नहीं चल पाया कि फायरिंग करने वाला शख्स कौन था? मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उक्त समर्थक की मौत हो जाने की बात कही है। लॉ एंड आर्डर पर भी सवाल खड़ा किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौके पर तफ्दीश करती हुई दिल्ली पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SPwONR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment