लिव इन में रह रही युवती ने नहर में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- ‘अगले जन्म में भी आपकी बेटी बनकर आऊंगी पापा, आप बहुत अच्छे हैं’

फरीदाबाद.लिव इन में रह रहे युवक-युवती ने हरिकेश नगर में आगरा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर लिया है। जबकि युवक का शव अभी नहीं मिला है। तलाश के लिए गोताखोर टीम बुलाई गई है। युवती के साथ आत्महत्या करने वाला युवक शादीशुदा था। उसके दो बच्चे और पत्नी दिल्ली के मोलड़बंद एक्सटेंशन में रहते हैं। युवती के साथ वह चौहान काॅलोनी में किराए के मकान में रहता था। पुलिस को कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें युवती बरखा ने लिखा है कि ‘अगले जन्म में भी मैं आपकी बेटी बनकर आऊंगी पापा, आप बहुत अच्छे हैं’। जबकि मृतक राज ने लिखा है कि ‘हम दोनों अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं, लड़की के परिजनों को परेशान न करें’।

सुसाइड नोट परिजनों को वॉट्सएप किया

खास बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले दोनों ने सुसाइड नोट कमरे की दीवार पर चस्पा कर उसकी फोटो खींचकर अपने-अपने परिजनों को वॉट्सएप किया है। पल्ला क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी की सेहतपुर निवासी परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय बरखा करीब तीन महीने पहले घर वालों को बगैर बताए चली गई। इसके बाद उसने फोन कर बताया कि वह मोलड़बंद एक्सटेंशन दिल्ली निवासी राज के साथ शादी कर ली है। परिवार वाले शांत हो गए। उन्होंने कोई केस दर्ज नहीं कराया। दोनों चौहान कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। युवती के परिजनों ने जब अपने स्तर पर युवक के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है।

दोनों साथ निकले, नहर पर पहुंचकर लगा दी छलांग
बताया जाता है राज और बरखा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने कमरे से निकले और हरिकेश नगर के पास लोहे के पुल के पास पहुंच गए। वहां से तिलपत गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जा रहा था। उसे रोककर बरखा ने अपने घर वालों को फोन कर कहा कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड करने जा रही है। परिजन जब तक और कुछ बात करते उसने फोन काट दिया।

300 मीटर की दूरी पर मिला है युवती का शव
घटना से करीब आधे घंटे बाद ही हरिकेश नगर पुल से महज 300 मीटर की दूरी पर युवती का शव तैरता हुआ मिला। उसे देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। लोगांे ने पल्ला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान भीड़ जमा होने के कारण जिस युवक के मोबाइल से युवती ने परिजनों को फोन किया था वह भी पहुंच गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरिकेश नगर के पास बने लोहे के पुल से दोनों ने साथ में लगाई छलांग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2v6tqpR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment