उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर चिंता जताई, सरकार ने कहा- पोर्नोग्राफी गंभीर खतरा, राेकने के तरीके ढूंढ रहे है

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने पोर्नोग्राफी, खासकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी काे देश के लिए गंभीर खतरा करार दिया है। सरकार ने बुधवार काे लाेकसभा में कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार और पुलिस मिलकर काम कर रही हैं। सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में रिवेंज पाेर्न का भी चलन बढ़ा है। साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म्स के जरिये फेक न्यूज, पाेर्नाेग्राफी औरदेश विराेधी सामग्री फैलने से राेकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

केंद्र, राज्य और पुलिस साथ मिलकर इससे निपटने की योजना पर काम कर रही हैं। लाेकसभा में एक प्रश्न के जवाब में प्रसाद ने स्पष्ट किया कि साेशल मीडिया प्राेफाइल काे आधार से जाेड़ने का प्रस्ताव मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है। इसी दाैरान स्पीकर ने कहा कि साेशल मीडिया से जुड़े मुद्दाें पर गंभीर बहस की जरूरत है।

उपराष्ट्रपति बाेले- उम्मीद है कि चाइल्ड पाेर्नाेग्राफी के खिलाफ संसद में चर्चा हाेगी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर चिंता जताई है। उन्हाेंने उम्मीद जताई कि संसद राज्यसभा इस मामले में पेश तदर्थ समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करेगी। नायडू ने बुधवार काे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि संसद पोर्नोग्राफी से संबंधित रिपोर्ट पर जल्द से जल्द चर्चा करे।’ नायडू ने पिछले साल दिसंबर में चाइल्ड पाेर्नाेंग्राफी के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने के लिए सुझाव देने के लिए तदर्थ समिति का गठन किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H0Lnsh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment