नई दिल्ली (अरविंद कुमार ) .दिल्ली विधानसभा चुनाव का अब वह वक्त आ गया है जिसका इंतजार दिल्ली का हर मतदाता कर रहा था। मतलब मतदान का दिन। आज दिल्ली के सभी मतदाता मतदान करेंगे। उन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हे मतदान के संबंध में कई तरह की जानकारी का अभाव है। साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता जिन्हें वोट डालने मतदान बूथ तक जाने में बहुत परेशानी होती है। वे निर्वाचन आयोग के इन मोबाइल एप का इस्तेमाल करके आसानी से मदद ले सकते हैं। अगर कोई परेशानी है तो शिकायत भी कर सकते हैं।
बूथ एप| पता करें कितने मतदाता हैं लाइन में
Booth APP| वोट डालने के लिए घर से निकलने से पहले आपके बूथ पर कतार में कितने मतदाता हैं और कितनी लंबी लाइन ये सब बूथ एप से जान सकेंगे।
पीडब्लूडी| दिव्यांग वोटरों को मिलेगी सुविधा
PwD App पर्सन विद डिसेब्लिटी मोबाइल एप से मतदान के दिन घर से पोलिंग तक वाहन द्वारा लाने, रैंप की सुविधा, व्हीलचेयर और वोटर स्लिप की सुविधा ले सकते हैं।
वोटर हेल्पलाइन
Voter Helpline App से कोई भी मतदाता नाम और वोटर संख्या डालकर पता लगा सकता है कि उसका मतदान केंद्र कहां है और वोट कहां पड़ेगा।
सी-विजिल| करें आचार संहिता की शिकायत
cVIGIL मोबाइल एप से कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत कर सकता है। यह एप मतदाता एंड्राइड फोन के प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
समाधान| टोल फ्री नम्बर-1950 पर करें शिकायत
निर्वाचन आयोग ने शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर-1950 जारी किया गया है, जो समाधान मोबाइल एप से जुड़ा है। इस नंबर पर कॉल कर या एप पर जाकर कोई भी मतदाता निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकता है। खास बात यह है कि किसी भी ऑपरेटर कंपनी से इस नंबर पर कॉल की सुविधा मिलेगी।
प्रत्याशी के बारेमें ऐसे जानें
wwe.ceodelhi.gov.in पर दिल्ली इलेक्शन 2020 क्लिक करके कैंडिडेट एफैडैविट निकाल सकते हैं। यहां सीट सलेक्ट करेंगे तो सभी प्रत्याशी के नाम आएंगे। शपथ पत्र में शिक्षा, उम्र, संपत्ति, क्रिमिनल रिकार्ड देख ते हैं। वहीं एडीआर ने भी हर विधानसभा के प्रत्याशियों की फैक्ट सीट तैयार की है। उसे shorturl.at/zAUZ0 पर भी देख सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aMlxR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment