प्रतिभा विकास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में जीके और रीजनिंग का टेस्ट नहीं होगा

नई दिल्ली (अखिलेश कुमार).दिल्ली के 22 प्रतिभा विकास विद्यालयों में प्रवेश के लिए अगले शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रवेश परीक्षा 120 अंकों की जगह सिर्फ 100 अंको का होगा। अभी तक जो 20 नंबर की जीके और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते थे, वो भी नहीं आएगा। छात्रों को प्रवेश परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी की लेखन क्षमता परखने के लिए 10-10 अंकों के डिस्क्रिप्टिव सवालों के जवाब नहीं देने होंगे।

अब 100 नंबर के 100 सवाल ऑब्जेक्टिव आएंगे जिनके दिए गए बहु विकल्प में से ओएमआर सीट पर सही उत्तर देना होगा। हिंदी व अंग्रेजी के पहले 10-10 अंकों का ऑब्जेक्टिव सवाल आता था उसे बढ़ाकर 20-20 अंक कर दिया गया है। अब हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, नेचुरल साइंस और मैथ्स के 20-20 सवाल होंगे जिनके जवाब देने होंगे। इसके अलावा नए सत्र में कई अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं।

आरपीवीवी और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के टेस्ट अलग-अलग तारीख पर होंगे
शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली एकेडमिक काउंसिल ने फैसला लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रतिभा विकास विद्यालय और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिले की प्रवेश परीक्षा एक ही तारीख पर नहीं होगा। अलग-अलग तारीख तय की जाएगी। एकसाथ परीक्षा रखने से छात्रों दोनों की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं। नौंवी व दसवीं में आरपीवीवी के छात्र हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस और संस्कृत/उर्दू/पंजाबी ही पढ़ेंगे। कोई स्किल सब्जेक्ट यहां नहीं पढ़ाया जाएगा क्याेंकि आरपीवीवी मुख्य विषयों की अच्छी शिक्षा देने के लिए स्थापित किए थे। 11-12वीं के स्टूडेंट्स चाहे साइंस, कॉमर्स या ह्यूमैनिटी में से किसी के हों उन्हें म्यूजिक, फाइन आर्ट, होम साइंस व फिजिकल एजुकेशन मुख्य विषय के तौर पर ऑफर नहीं करेंगे।

स्पेनिश या जापानी जरूर शुरू होगी
प्रतिभा विकास विद्यालय के एकेडिमिक काउंसिल के चेयरमैन व शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि अगले शैक्षणिक सत्र 2020-21 से सभी आरपीवीवी में कोई एक विदेशी भाषा- स्पेनिश व जापानी जरूर शुरू करें। वहीं आरपीवीवी के छात्रों को मानक तय करने पर उसी स्कूल में एडमिशन मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37NzZe3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment