भोपाल के दोस्तों ने चुनाव के लिए चंदा दिया, प्रचार में भी जुटे रहे : प्रवीण कुमार

भोपाल .दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार भोपाल में अयोध्या बायपास के पास प्रकाश नगर के रहने वाले हैं। दोपहर में जब मतगणना के रुझानों में प्रवीण आगे हुए तो उनके घर और आस-पड़ोस में भी जश्न शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता भी उनके घर पहुंच गए।

उनके पिता पीएन देशमुख और मां उर्मिला बेटे के चुनाव प्रचार के लिए महीने भर पहले से दिल्ली में हैं। यहां घर में उनके भाई लोकेश और भाभी नीलिमा हैं। लाेकेश भी एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली से भाेपाल लाैटे हैं। जीत के बाद भास्कर से चर्चा में प्रवीण कहते हैं कि उनकी इस जीत में भोपाल का बड़ा योगदान है। भोपाल से दिल्ली आए उनके दोस्तों-परिजनाें ने जुटकर चुनाव प्रचार किया। साथ ही चुनाव के लिए चंदा भी दिया।

परिणाम भाजपा को नकारने की शुरुआत : सीएम

भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर वहां के सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के साथ भाजपा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने परिणामों को कांग्रेस के लिए अनुकूल नहीं माना है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की नफरत व बांटने की राजनीति को देशवासी नकारते जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवीण की जीत के बाद दोस्तों और परिचतों ने जश्न मनाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38lGFkH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment