कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 903 पहुंच गई है। इसमें 584 मरकज से जुड़े हैं। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए। इसमें 154 मरकज से जुड़े हैं। एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया है। जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। वहीं, दो लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। फिलहाल अस्पताल में 862 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। इसमें 269 विदेश से आने या संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 584 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े संक्रमित, 50 ऐसे लोग हैं, जिनके संक्रमित होने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में कुल 1477 मरीज भर्ती है। इसमें 862 कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, 42 मरीज आईसीयू और 6 वेंटिलेटर पर हैं। 20 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। एलएनजेपी में 236, आरजीएसएसएच में 108, जीटीबी में 32, बीएसए में 6, आरएमएल में 22, एसजेएच में 29, एलएचएमसी में 4, एम्स झज्जर में 140 और निजी अस्पताल में 285 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के कोरोना संक्रमित कैंसर मरीज की मौत
दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के कोरोना संक्रमित एक कैंसर मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई। एक नर्सिंग स्टाफ की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। गुरुवार को ही इंस्टिट्यूट में भर्ती तीन कैंसर मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनको राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें से एक उत्तरप्रदेश निवासी 60 वर्षीय मरीज ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो भर्ती मरीज की डॉक्टर अस्पताल में देखरेख कर रहे हैं। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में एक डॉक्टर के विदेश से लौटे अपने भाई के संपर्क में आने से कोरोना से संक्रमित हो गए थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंस्टिट्यूट के 65 डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के सैंपल की जांच की गई और ओपीडी को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसमें से 3 डॉक्टर, 18 नर्सिंग स्टाफ और 1 सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंस्टिट्यूट में लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती 19 कैंसर मरीजों की भी जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें से 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनको राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से एक मरीज की मौत हुई।
अब तक कोरोना जांच के लिए 11061 सैंपल लिए गए
दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों प्रकार की लैब में 10 अप्रैल तक 11061 कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें से 9662 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। वहीं, 496 रिपोर्ट पेडिंग हंै। कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले और विदेश से लौटे लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए दिल्ली में 16 अलग-अलग जगह इंतजाम किया है। इसमें 5 पांच होटल में पेड क्वारेंटाइन सुविधा में भी ठहरे सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई। सभी जगह कुल 2565 लोग क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। दिल्ली में विदेश ट्रेवलिंग और कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले करीब 18428 लोगों को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है।
सर गंगाराम अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के संदिग्ध सर गंगाराम अस्पताल के 114 मरीजों में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों मरीजों को सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में सर गंगाराम कोलमेट पुसा रोड अस्पताल को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेट किया गया है। बता दें अस्पताल में दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था। इसमें से दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b0vFL7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment