देशभर में सब्जी, दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे; 72 लाख सजग प्रहरी लगातार काम में जुटे

(शरद पाण्डेय). घरों में लॉकडाउन लोगों काे जरूरी चीजों की कमी न हो, इसके लिए रेलवे, शिपिंग, एविएशन और रोड ट्रांसपोर्ट से जुड़े 72 लाख से अधिक सरकारी क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी काम में जुटे हैं। ये महानगराें से लेकर दूरदराज इलाकों तक सामान पहुंचा रहे हैं। चारों मंत्रालयों के मंत्री रोज वीडियो काॅन्फ्रेंिसंग से इस पर नजर रखे रहे हैं।

रेलवे : ढाई लाख कर्मी, 3 हजार मालगाड़ियां
करीब 2.5 लाख कर्मचारी रोज 3000 मालगाड़ियाें के संचालन में जुटे हैं। इसमें गुड्स शेड, स्टेशन, कंट्रोल ऑफिस के कर्मचारी, लोको पायलट, गार्ड व गैंगमैन हैं। राेज औसतन 10 कराेड़ टन माल की ढुलाई हो रही है। इसमें दूध, अंडे, आलू, अनाज, शकर, नमक, फल-सब्जी दवाएं होती हैं।

सिविल एविएशन : 12 कार्गो रोज उड़ान भर रहे

रोज 12 कार्गाे विमानों से औसतन 15 टन माल पूर्वाेत्तर राज्य सहित ऐेसी जगह भेजा जा रहा है, जहां ट्रेन व जहाज नहीं जा सकते, ट्रक से समय लगेगा। उड्‌डयन मंत्रालय के 700 कर्मचारी पूरे काम में जुटे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोज 12 कार्गाे विमानों से औसतन 15 टन माल पूर्वाेत्तर राज्य सहित ऐेसी जगह भेजा जा रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bS8d2E
via IFTTT

No comments:

Post a Comment