जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीजों ने प्रशासन के लिए चिंता पैदा कर दी है। सोमवार को डिवीजनल कमिश्नर संजय जून ने तैयारियों की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग से मिले इनपुट के आधार पर जिले में 10 हजार बेड तैयार करने के आदेश दिए। इसकी जिम्मेदारी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल को सौंपी गई है।
उन्होंने कहा बढ़ते केसों को देखते हुए ऐसे संसाधन तैयार किए जाएं कि एक साथ बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार करना संभव हो पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के मद्देनजर बनाए गए कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा होम आइसोलेशन पर अलग से कार्य करना है।
कोविड-19 से संबंधित सूचनाओं के लिए अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने यह भी कहाकि कोविड-19 के टेस्टों का सरकारी व प्राइवेट लैब के आंकड़ों में अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कोविड-19 के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले क्रिटिकल केसों का पूरा ब्यौरा अवश्य आनलाइन कराएं। सीरियस केसों में एम्बुलेंस का प्रयोग करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संक्रमित केसों पर पूरी निगरानी रखें। डीसी यशपाल यादव के अनुसार अलग-अलग जोन बनाकर आठ इन्सीडेंट कमाण्डर लगाए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d3KqwP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment