24 घंटे रही नेटवर्किंग की समस्या, न रिजर्वेशन हो पाए न टिकट कैंसिल

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में 24 घंटे तक नेटवर्किंग की समस्या रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे लेकिन न वह आरक्षण करा पाए और न टिकट कैंसिल। मंगलवार दोपहर करीब 1.40 बजे के बाद नेटवर्किंग की समस्या खत्म हो पाई।

रेलवे सूत्रों के अनुसार ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास खुदाई होने से बीएसएनएल का तार कट गया। इससे आरक्षण केंद्र में नेटवर्किंग की समस्या पैदा हो गई। यह समस्या साेमवार दोपहर से शुरू हुई और मंगलवार दोपहर तक रही। रेलवे विभाग के कर्मचारी 24 घंटे से फाल्ट ठीक करने मेंं लगे रहे। उधर केंद्र पर रिजर्वेशन और टिकट कैंसिल कराने वालों की भीड़ जमा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZ0CKa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment