लोन मिला नहीं, बेटी की शादी के लिए घर में रखे 2.84 लाख रुपए और चले गए

निजी कंपनी में कार्यरत एक पिता बेटी की शादी के लिए लोन लेने के चक्कर में 2.84 लाख रुपए गंवा बैठा। जालसाज ने पीड़ित से फोन पर संपर्क किया। इसके बाद वह अपने अकाउंट में कभी टैक्स के नाम पर तो कभी जीएसटी के नाम या फिर सर्विस चार्ज के रूप में पैसे डलवाता रहा। पीड़ित ने अब इसकी शिकायत सदर थाने में की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मूलरूप से यूपी के वाराणसी निवासी हौसला प्रसाद यहां चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में किराए पर रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

उन्होंने अपनी छोटी बेटी कीशादी तय की है। इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत है। इसी दौरान उनके पास महाराष्ट्र से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राजीव मल्होत्रा बताया। उसने कहा वह बजाज फिनसर्व विमान नगर कंपनी से बोल रहे हैं। आपके बैंक की स्थिति को देखकर हमारी कंपनी 15,700 रुपए में पॉलिसी देगी।
लोन पास कराने के लिए उन्होंने एसबीआई के खाता नंबर 36945992255 में जमा करा दिया। जालसाज ने अपने जाल में फंसाकर हौसला प्रसाद को 7.35 लाख रुपए का लोन देने का लालच देकर कभी टीडीएस जमा कराने, कभी लोन पर 9 फीसदी टैक्स के नाम पर तो तो कभी जीएसटी के नाम पर पायल मल्होत्रा, अर्जुन पटेल आदि लोग उनसे अपने अकाउंट में घर में रखे 2.84 लाख रुपए जमा करा लिए! लेकिन पीड़ित को फूटी कौड़ी का लोन नहीं मिला। उन्होंने मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bhykn1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment