दिल्ली में हुए दंगे मामले में ईडी ने मंगलवार को आरोपी और आप आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के ठिकानों पर छापे मारे। सूत्र ने बताया, “हुसैन अभी हिरासत में है। उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद यह कार्रवाई हुई है। उसके उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार स्थानों और नोएडा में दो स्थानों पर तलाशी ली गई। हुसैन के साथ ही हिंसा भड़काने के लिए फंड पहुंचाने वाले इस्लामिक संगठन पीएफआई की भी ईडी जांच कर रही है।
सफूरा को जमानत, बगैर मंजूरी एनसीआर से बाहर नहीं सकेंगी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार छात्र एक्टिविस्ट सफूरा जरगर को 10 हजार के मुचलके और इतनी ही जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस राजीव शकधर की पीठ ने कहा कि जरगर कोर्ट की मंजूरी के बाद ही दिल्ली-एनसीआर से बाहर जा पाएंगी। 15 दिन में एक बार उन्हें जांच अफसरों से फोन पर बात करनी होगी। सफूरा 23 हफ्ते की गर्भवती हैं और उनकी जमानत को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से मांग उठ रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ernHMQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment