साइबर हमलों से सुरक्षा और सावधानी पर सेशन

कोरोना काल में साइबर हमलों से सुरक्षा और सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने “एमर्जिंग साइबर थ्रेट्स एंड चैलेंजेज इन इंडिया ड्यूरिंग कोविड-19 लाॅकडाउन“ पर एक विशेष सेशन का आयोजन किया। इस मौके पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट से लेकर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। यहां डॉ.पवन दुग्गल, संस्थापक एवं चेयरमैन, इंटरनेशनल कमीशन ऑन साइबर सिक्योरिटी लाॅ ने कहा आज के दौर में साइबर हमले एक आम बात हो गई है।

साइबर हमले की गंभीरता को साझा करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साइबर सुरक्षा हमारे जीवन एक जरुरी हिस्सा होना चाहिए। वहीं, डीसीपी साइबर सेल अनीश रॉय ने कहा बिजनेस ईमेल के जरिए सबसे ज्यादा जालसाजी हो रही है। इसे ऑटोमेटिक रिप्लाई बंद कर खुद मेल लिख बचा जा सकता है। डीसीपी ने ईमेल, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में एंटी-वायरस इंस्टाल करने की आवश्यकता भी जताई। उन्होंने कहा साइबर खतरे से डेटा, सिस्टम, आदि की रक्षा के लिए बचाव उपायों या सावधानियों पर ध्यान दिया, जिसमें फ्री वेब-आधारित ईमेल अकाउंट से बचना, एक कंपनी डोमेन नाम स्थापित करना और एक कंपनी ईमेल खाता स्थापित करने से बचना शामिल है। क्योंकि फ्री की सुविधा देकर पूरा कंट्रोल जालसाज अपने हाथ में ले लेते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ibXVhF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment