राज्यसभा की 24 सीटाें के लिए 19 जून काे चुनाव हाेने हैं। इस चुनाव के बाद राज्यसभा में भाजपा अपने सहयाेगी दलाें संग 115 सीटाें के साथ बहुमत के लिए जरूरी 123 सीटाें के काफी करीब हाेगी। यानी यह अंतर 8 सीटाें का ही रह जाएगा। फिलहाल 245 सीटाें के सदन में अकेले भाजपा के सदस्याें की संख्या 75 से बढ़कर 84 हाेने की संभावना है। एनडीए में शामिल भाजपा के सहयाेगी दल- जदयू के 5, शि. अकाली दल के तीन, असम गण परिषद, आरपीआई, लाेजपा सहित कुछ अन्य दलाें के एक-एक सदस्याें काे मिलकर 16 अन्य सदस्य हैं। इसके साथ चार नामित सदस्य मिला दें ताे एनडीए की संख्या बढ़कर 106 हाे जाती है।
भाजपा के साथ खड़ी एआईएडीएमके के 9 सदस्याें काे जाेड़कर यह संख्या 115 हाे जाती है।19 जून के चुनाव में भाजपा गुजरात में चार में से तीन, मध्य प्रदेश में तीन में से दाे, राजस्थान में तीन में एक तथा झारखंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर जीत हासिल कर सकती है। इसके अलावा अन्य राज्याें में उसकी सीटें बढ़ेंगी। दूसरी ओर विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस काे दाे सीटाें का नुकसान तय है। अभी उसके 39 सदस्य हैं। 19 जून के बाद उसके सदस्याें की संख्या 37 रह सकती है। राज्यसभा में सपा (8), बसपा (4) सहित यूपीए के दलाें काे मिलाकर विपक्ष के सदस्याें की संख्या 90 पहुंचती है।
कांग्रेस बाेली- दूसरी सीट के लिए चाहिए एक और वाेट
गुजरात में कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने कहा, “हमारे कुछ विधायकों ने चुनाव से पहले पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी गुजरात राज्यसभा चुनाव में दो सीट पर कब्जा करेगी।’ उन्होंने कहा कि दूसरी सीट के लिए अब उन्हें केवल एक वोट की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MIFGSK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment