झारखंड की ट्रेन में बिठाने के बहाने लड़की से गैंग रेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

झारखंड की ट्रेन में बिठाने के बहाने 16 वर्षीय लड़की से गैंगरेप किया गया। घटना के वक्त लड़की को जबरन शराब पिलाकर गलत काम किया। इसके बाद उसे सुनसान इलाके में छोड़ आरोपी फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह कोतवाली इलाके में पहुचीं, जहां उसकी मुलाकात एक इंस्पेक्टर से हुई। पीड़िता ने इस पुलिस कर्मी को आपबीती बताई। उसके बयान पर पॉक्सो व गैंग रेप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता को नारी गृह में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया पीड़िता एक कोठी में घरेलू सहायिका है। वह चुपचाप झारखंड जाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गई, यहाँ उसे पता चला झारखंड जाने वाली ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है। वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ गई। जहां उसे तीन - चार युवक मिले। उन्होंने लड़की को झारखंड जाने वाली ट्रेन में चढ़ाने का आश्वासन दिया और उसे अपने साथ ले गए। उसे सुनसान जगह ले जाकर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hsbVnn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment