प्रापर्टी टैक्स जमा कराने की लास्ट डेट तीन माह बढ़ाई जाए : मुंझाल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में संपत्ति कर जमा करवाने के लिए बनाई गई वेबसाइट बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तरी निगम को संपत्ति कर जमा करने के लिए सभी काम मैन्युअल करना पड़ रहा है।

केशव पुरम जोन की पूर्व चेयरमैन अंजू जैन ने बताया कि उनके वार्ड में पीतमपुरा में लगवाए गए कैंप में भी निगम कर्मचारी केवल एक रसीद लेकर पहुंचे थे। लेकिन वहां हाउस टैक्स जमा कराने के लिए करीब 300 लोग पहुंच गए थे।

इस वार्ड में केवल 100 लोगों का हाउस टैक्स ही जमा हो पाया। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने लोगों को अपना हाउस टैक्स जमा कराने के लिए 30 जून तक की छूट दे रखी है। वहीं वेस्ट दिल्ली की आरडब्ल्यूए फेडरेशन जीएच 17 ने उत्तरी निगम कमिश्नर व महापौर को पत्र लिखकर प्रापर्टी टैक्स की जमा कराने की अंतिम तिथी को तीन माह आगे बढ़ाने का किया मांग की है।

आरडब्ल्यूए फेडरेशन जीएच 17 के अध्यक्ष लोकेश मुंझाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के कारोबार ठप है। तो दूसरी तरफ निगम वेबसाइट भी डाउन है। ऐसे में लोग काफी परेशान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31a54cn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment