कोविड अस्पताल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू कर दिया गया है। मगर अन्य गंभीर मरीजों को भी आसानी से प्लाज्मा मिल सके, यह आसान नहीं है। इसके लिए आईएमए फरीदाबाद ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया है।
आईएमए की अध्यक्ष पुनीता हसीजा का कहना है अगर स्वास्थ्य विभाग उन्हें कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की लिस्ट उपलब्ध करा दे तो उनकी टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए घर-घर जागरुक कर सकती है।जिले में कोरोना का संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार तक 995 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। राहत भरी खबर यह है कि इनमें से 307 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
^स्वास्थ्य विभाग से कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की लिस्ट मांगी गई है। इसके मिलने पर हमारी टीम उन लोगों से संपर्क करेगी। प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके फायदे बताए जाएंगे, जिससे लोग दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आ सकें।
- डॉ. पुनीता हसीजा, अध्यक्ष-आईएमए, फरीदाबाद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQ8OVJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment