खांडसा मंडी के पास नेशनल हाइवे के सर्विस रोड पर ट्रैवेल एजेंटों ने अपनी कमाई के चक्कर में जमकर सोशल डिस्टेंन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे का है, जब लोग बिहार व अन्य जगह जाने के लिए इन कार्यालयों पर जमा हुए। जहां से लोगों ने नकद टिकट खरीद कर कार्यालय के सामने खड़ी बसों में भरा जा रहा था। एक यात्री ने बताया कि उन्होंने 2500 रुपए की टिकट मुजफ्फरपुर की टिकट ली है, फिर भी इतना बुरा हाल है। यही नही बसों में यात्रियों को बुरी तरह से ठूस ठूस कर भरा जा रहा था।
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सेक्टर 37 पुलिस थाने से पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मदन सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस ने भी केवल वहां खड़े लोगों को ही डांट-डपट कर तितर-बित्तर कर दिया। थोड़ी देर बाद बसों को भी 1 किमी आगे शिफ्ट कर दिया गया, इस बीच पहले ही बसों में समान रख चुके कुछ लोग बस में नही चढ़ पाए और अपने सामान के लिए रोने लगे, लेकिन भीड़ में से आवाज आई, घबराओं नही आगे आ जाओ सामान कही नही जायेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Fxuuq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment