अवैध रूप से कोरोना जांच के लिए सैंपल्स लेते पकड़ा

गौतम बुद्धनगर सीएमओ कार्यालय की एक टीम ने सोमवार को सेक्टर 30 स्थित एक अस्पताल के बाहर अवैध रूप से कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि यह व्यक्ति दो पहिया वाहन पर नमूने लेने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय की टीम ने उसे पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए शख्स के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ अस्पताल के लोग अवैध रूप से बिना अनुमति के कोविड-19 की जांच के लिए अपने अस्पताल में नमूने ले रहे हैं। उन्हें आईसीएमआर की ओर से सैंपल्स लेने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी ये लोग अवैध रूप से नमूने ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xp5N7q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment