नबी करीम थाना इलाके में बदमाशों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता और परिजनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पिता जोगिंदर के सिर पर गहरी चोट आई है,जबकि मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के बाद फिलहाल सभी को छुट्टी दे दी गई है।
हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, जोगिंदर बाबू सपरिवार नबी करीम के तिल मिल इलाके में रहते हैं। वहीं उनके परिवार के अन्य सदस्य बगल के मकान में रहते हैं। 19 जून की रात करीब 11 बजे जोगिंदर की बेटी उन्हें खाना देने तिल मिल इलाके में आई थी।
उसे देख इलाके के युवक राकेश ने उसके पहनावे को लेकर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की। यह बात लड़की ने अपने पिता को बताई तो वे बाहर आकर राकेश को ऐसा करने से मना किया। लेकिन बजाए राकेश अपनी गलती मानने के वह उलटा जोगिंदर को ही भलाबुरा बोलते हुए सबक सिखाने की बात कही। इतने में वह मनोज सहित अपने परिवार के लोगों को भी वहां बुला लिया।
लाठी डंडे से लैस आरोपियों ने जोगिंदर के सिर व शरीर पर कई वार किए। उधर मारपीट की जानकारी मिलने पर जोगिंदर की मां संतोष सहित अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। राकेश व उसके परिजनों ने जोगिंदर के परिवार के सदस्यों को भी लात घूसे से बुरी तरह पीटा। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RyEok
via IFTTT
No comments:
Post a Comment