उत्तरी निगम के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में बगावत, डॉक्टरों की सामूहिक इस्तीफे की धमकी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में तैनात कोरोना वारियर्स (डॉक्टर्स) संकट में है। कई माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान उत्तरी निगम के कस्तूरबा गांधी अस्पताल के डॉक्टर निगम प्रशासन के विरुद्ध लामबंद हो कर विरोध शुरू कर दिया है।

वेतन नहीं मिलने से नाराज डॉक्टरों ने निगम प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा देने की धमकी दी है। डॉक्टरों में इस बात की नाराजगी है कि आला अधिकारी निगम के आर्थिक हालात सुधारने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे है। कस्तूरबा हॉस्पिटल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एडीशनल मेडिकल सुप्रींटेंडेंट को पत्र लिखकर कहा है कि डॉक्टर्स को तुरंत सेलरी दिलाई जाए।

एसोसिएशन ने एक सप्ताह का समय दिया है। पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर्स को 16 जून तक सेलरी नहीं मिली तो वह सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे। बता दे कि डॉक्टरों को अभी तक मार्च, अप्रैल और मई महीने का वेतन न मिलने की वजह से उत्तरी दिल्ली के डॉक्टर्स सहित सभी कर्मचारी परेशानी में हैं।

कस्तूरबा अस्पताल से ही निगम के शीर्ष अधिकारियों की बड़ी लापरवाही की बात सामने आई थी। जब इस अस्पताल के तीन ओटी टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अस्पताल में कोरोना संक्रमण से होने वाली बचाव का इंतजाम किए बिना कार्य करवा रहे थे।


^दिल्ली सरकार निगमों को फंड देने में राजनीति कर आर्थिक व्यवस्था को बर्बाद कर भाजपा को फेल करने का सोच रखी है। निगम सेवा देती है और भारत के मुंबई, चेन्नई, इंदौर सहित पूरे विश्व मे भी स्थानीय सरकार निगमों का फंड निर्वहन करती है। पर इसके विपरीत केजरीवाल मदद करने के बजाय तीनों निगमों का 10 हजार करोड़ से अधिक रुपए जो रजिस्ट्री आदि सोर्स से मिलने वाली रकम जारी नहीं कर रही है।
-जयप्रकाश, अध्यक्ष, स्थाई समिति



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Revolt at Kasturba Gandhi Hospital of Northern Corporation, threat of mass resignation of doctors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cTLbsc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment