मिरांडा हाउस श्रेष्ठ कॉलेज, जेएनयू को पीछे छोड़ आईआईएससी बेंगलुरू बेस्ट यूनिवर्सिटी बनी; आईआईटी मद्रास ओवरऑल टॉप

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार काे उच्च शिक्षण संस्थानों की 2020 की रैंकिंग जारी की। ओवरऑल रैकिंग में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरू, प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद, कॉलेजों में मिरांडा हाउस दिल्ली, मेडिकल में एम्स दिल्ली और लॉ में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू पहले स्थान पर है। इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी की गई। इसमें मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली पहले स्थान पर रहा।

कैसे बने सर्वश्रेष्ठ: संस्था के संचालकों ने इन 5 बिंदुओं से समझाया

आईआईटी-मद्रास: सरकार के कई विभागों के साथ प्रोजेक्ट

  • 2019 में सबसे ज्यादा रिसर्च और प्लेसमेंट दिया गया।
  • विश्व स्तर पर रिसर्च में सर्वाधिक भागीदारी रही।
  • रक्षा विभाग समेत कई उद्योगों के साथ प्रोजेक्ट में शामिल।
  • सबसे ज्यादा इनोवेशन और स्टार्टअप दिए संस्थान ने।
  • सरकार के कई विभाग के साथ प्रोजेक्ट में शामिल

- प्रो. भास्कर राममूर्ति, डायरेक्टर

आईआईएम ए: रिसर्च-डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा भागीदारी निभाई

  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा भागीदारी निभाई।
  • देश-दुनिया में सर्वाधिक एल्युमनी स्ट्रेंथ रही।
  • पब्लिक पॉलिसी को बनाने में सबसे ज्यादा योगदान
  • टीचिंग एंड लर्गिंग रिसोर्स में सबसे ज्यादा भूमिका रही।
  • केस स्टडी मैथड में सर्वाधिक संस्थाओं के साथ भागीदारी।

- प्रो. शैलेष गांधी, प्रोग्राम डीन

मिरांडा हाउस- रिसर्च सेंटर और फैकल्टी की इनहाउस ट्रेनिंग

  • रिसर्च सेंटर बनाकर शिक्षा की बेस्ट प्रैक्टिसेस कायम रखी।
  • देश की टॉप रिसर्च संस्थाओं से जुड़े वैज्ञानिक बुलाए गए।
  • सरे संस्थानों के साथ रिसर्च लिंक को मजबूत किया। {ग्रेजुएशन रिजल्ट, फैकल्टी की इन हाउस ट्रेनिंग पर फोकस।
  • उन्नत भारत अभियान में सक्रियता, दिव्यांगों पर फोकस।

- डॉ.विजयलक्ष्मी, प्रिंसिपल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेडिकल में एम्स दिल्ली पहले स्थान पर है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ztGF6e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment