गुड़गांव में कोरोना से 100 लोगों की मौत, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा भारी पड़ रहा संक्रमण

गुड़गांव में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा रविवार को 100 तक पहुंच गया। जिला में हुई मौतों से सामने आया है कि संक्रमण महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। अब तक गुड़गांव में 22 महिलाओं की संक्रमण से मौत हुई है, जबकि 78 पुरुष कोरोना से हार गए। रविवार को एक पुरुष ने ही संक्रमण से दम तोड़ दिया। यही नहीं पिछले 10 दिन में गुड़गांव में केवल तीन महिलाओं की संक्रमण से मौत हुई है, जबकि इस दौरान 16 पुरुषों की मौत हो गई। वहीं जिला में रविवार को 120 नए पॉजिटिव केस मिले, जिससे कुल पॉजिटिस केस की संख्या बढ़कर 5949 हो गई।

गुड़गांव में कोरोना के गंभीर पेशेंट की बात करें तो 10 पेशेंट वेंटीलेटर पर हैं, जिनमें तीन मेड्योर अस्पताल, तीन फोर्टिस अस्पताल व चार मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में कुल 17 पेशेंट ही वेंटीलेटर पर हैं। जबकि आक्सीजन स्पोर्ट पर कोई भी पेशेंट गुड़गांव में नहीं है। जिला में रविवार तक 4828 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं। वहीं रविवार को 332 पेशेंट रिकवर हुए।

संक्रमितों का आंकड़ा 5949 हुआ

गुड़गांव में रविवार को 120 नए पॉजिटिव केस मिले, जिससे कुल पॉजिटिस केस की संख्या बढ़कर 5949 हो गई। जबकि एक पेशेंट ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। रविवार को कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 100 हो गई। वहीं जिला में कोरोना के गंभीर पेशेंट की बात करें तो 10 पेशेंट वेंटीलेटर पर हैं, जिनमें तीन मेड्योर अस्पताल, तीन फोर्टिस अस्पताल व चार मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में कुल 17 पेशेंट ही वेंटीलेटर पर हैं। जबकि गुड़गांव में अब तक 4828 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।

पांच दिन में 11 हजार से अधिक सेम्पल लिए

गुड़गांव में पिछले पांच दिन में 11101 सेम्पल लिए गए हैं। वहीं रविवार को कुल 2381 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिनमें 1918 आरटी-पीसीआर व एंटीजन व 463 प्राइवेट लैब द्वारा सेम्पल लिए गए। वहीं पिछले पांच दिन में गुड़गांव में 602 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। नगर निगम के जोन वन में अब तक सबसे अधिक 1696 केस मिले हैं जबकि जोन-2 में 1380 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। रविवार को नगर निगम के जोन-1 में 38, जोन-2 में 20, जोन-3 में 24, जोन-4 में 10 पॉजिटिव केस मिले। जबकि पटौदी ब्लॉक में 18, सोहना में दस केस मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 deaths due to corona in Gurgaon, infection is more severe on men than women


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Lmkov
via IFTTT

No comments:

Post a Comment