गौतम गंभीर ने कहा- एशिया के सबसे बड़े कचरे का पहाड़ एक साल में 40 फीट कम हुआ, अगस्त में 4 और ट्रोमिल मशीन लगाई जाएगी

पूर्वा दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को गाजीपुर लैंड फिल साइट का निरीक्षण किया और वहां पर कूड़ा सेग्रीग्रेसन के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान गंभीर ने पूर्वी निगम के महापौर निर्मल जैन, स्थाई समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह और कमिश्नर दिलराज कौर से लैंड फिल साइट के मौजूदा समय की जानकारी ली। इस अवसर पर गंभीर ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि एशिया के सबसे बड़े कचरे का पहाड़ एक साल में 40 फीट कम हो गया है। पूरी सच्चाई के साथ काम करते हुए हमने गाजीपुर लैंड फिल साइट के कचरे के पहाड़ की ऊंचाई को कम करने का काम किया है।

इस काम के लिए पूरा श्रेय पूर्वी दिल्ली नगर निगम को जाता है जिन्होंने हिम्मत और मेहनत से इस काम को सफल बनाया है। गंभीर ने कहा कि 30-40 सालों से लगातार कचरा जमा हो रहा है और उसके रोजाना उस पर कचरा डाले जाने के कारण उसकी लंबाई बढ़ती जा रही है। लैंडफिल की लगातार बढ़ रही ऊंचाई को देखते हुए पिछले साल सितंबर के महीने में यहां 8 ट्रोमिल मशीनें लगाई गई थीं और अगस्त में 4 और ट्रोमिल मशीन लगाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gautam Gambhir said - Asia's largest mountain of garbage reduced by 40 feet in one year, 4 more tromil machines will be installed in August


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4YS2i
via IFTTT

No comments:

Post a Comment