बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली लोगों को राहत

दिल्ली में पिछले दो सप्ताह से लोगों का गर्मी व उमस के कारण बुरा हाल था। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह हुई मानसून की बारिश और शनिवार-रविवार रातभर चली तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली में हल्की बारिश और हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं और बारिश के कारण रविवार को पारा लुढ़क कर अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दोपहर में तेज धूप निकली लेकिन हवाओं के कारण मौसम सुहाना ही रहा।

क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 3 से 4 दिन तक और बारिश का अनुमान है

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 3 से 4 दिन तक और बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है। उन्होंने कहा कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह 5.30 बजे तक 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है। आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया।

हवाओं और बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है। हवाओं के कारण राहत की उम्मीद रहेगी। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हवाओं और बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखी गई है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक हवाओं के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से कम ही रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to rain and strong winds, the weather of Delhi-NCR was pleasant, people got relief from the heat.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NVJssf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment