डीडीए ई- म्यूटेशन के बाद अब ई-कन्वर्जन (लीज होल्ड से फ्री होल्ड) और ई-ईओटी (एक्सटेंशन ऑफ टाईम) की सुविधा भी ऑनलाइन शुरू कराने जा रहा है। इससे जनता को डीडीए कार्यालय के चक्कर और काम कराने के लिए दलालों को पैसे देने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। दरअसल डीडीए के ही कुछ अधिकारी मैन्युअल आवेदन में लेटलतीफी कर लोगों को दलालों से काम कराने के लिए पैसा देने को मजबूर करते है।
इस सुविधा के सॉफ्टवेयर की सिक्योरिटी जांच के लिए थर्ड पार्टी से टेस्टिंग कराने का काम भी पूरा हो गया है। अब डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद सुविधा को जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर को डीडीए के लैंड डिस्पोजल विभाग के कमिश्नर सुबू आर ने ही तैयार किया है। इसमें डीडीए का कोई पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। सुबू आर ने बताया कि हमारा उद्देश्य डीडीए की सेवाओं को आसानी से जनता को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति मिलते ही अगले सप्ताह से सुविधा जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iPy5Rb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment