कोटला मुबारक पुर थाना पुलिस ने विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नकुल उर्फ अनिल कुमार शर्मा के तौर पर हुई। साउथ डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 17 जून को एक युवक ने कोटला मुबारकपुर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने बताया उसके ट्विटर अकाउंट पर नैंसी नामक युवती ने सम्पर्क किया था बाद में युवती ने कहा कि वह सीरिया से कुछ महंगे सामान उसके पास भेजना चाहती है और कस्टम फीस के रूप में उसने युवक से 48200 रुपए बैंक खाते में जमा करवा लिए। एसएचओ अजय कुमार नेगी की टीम ने जांच में पाया बैंक खाता वसंत विहार स्थित अनिल कुमार शर्मा के नाम पर है।
आरोपी मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है, जिसका असली नाम नकुल है। आरोपी टिम्मी नामक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की मदद से ठगी करता है। ये गैंग सैकडों लोगों से 33 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुका है, पुलिस ने ठगी की रकम जिस बैंक एकाउंट में डाली गई, उसे फ्रीज कर दिया है। इसमें 26 लाख से ज्यादा की रकम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eWj0uI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment