स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा- दिल्ली में केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार ही टेस्टिंग की जा रही

राजधानी में टेस्टिंग को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार ही टेस्टिंग की जा रही है। जैन ने कहा कि हमार पास जांच के दो तरीके होते है। आरटी-पीसीआर या एंटीज। हम चाहते है कि पहले रैपिड टेस्ट कर लें। यदि उनमें से लक्षण वाला कोई पॉजिटिव नहीं आता है तो उसका आरटी-पीसीआर करते है। यह केंद्र सरकार का ही प्रोटोकॉल है। यदि रैपिड टेस्ट में कोई पॉजिटिव आता है तो उसको दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होती है। जैन ने कहा कि आरटी-पीसीआर ज्यादा स्पेशिफिक माना जाता है। बता दें कोर्ट ने दिल्ली को आईसीएमआर के दिशा निर्देशों में बदलाव कर टेस्टिंग करने को जवाब तलब किया था। हर्ड इम्युनिटी पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि हर्ड इम्युनिटी को लेकर अलग-अलग बात हो रही है। कोई 40 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने पर तो कोई 60 से 70 प्रतशित पर हर्ड इम्युनिटी बनने की बात कर रहे है। इस पर अभी चर्चा कर रहे है। जैन ने कहा कि दिल्ली में 1 अगस्त से फिर से सीरो सर्वे करा रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g7qETC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment