शुक्रवार को सुबह से उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों परेशान किया, वहीं दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से मामूली राहत दिलाई। लेकिन इसके बाद तेज हवा के कारण बिजली के खंभे व बड़ी संख्या में पेड़ टूट गए, जिससे दोपहर बाद 2.30 ही बिजली गुल हो गई। सबसे अधिक ओलावृष्टि बादशाहपुर में हुई, जहां बादशाहपुर सबडिविजन के सभी फीडर ब्रेकडाउन हो गए। हालांकि यह बारिश कुछ ही स्थानों पर ही, जबकि बसई, धनकोट, फर्रुखनगर, सोहना व पटौदी में मामूली बूंदाबांदी हुई।
जबकि बादशाहपुर, ओल्ड गुड़गांव, डीएलएफ व उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में ठीक-ठाक बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। गुड़गांव में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार की रात गुड़गांव में सीजन की सबसे गर्म रात रही। वहीं तेज आंधी के कारण बिजली के फीडर ब्रेकडाउन होने के बाद बिजली निगम के अधिकारियों ने कहा कि सभी फीडरों को देर रात तक ही चालू किया जा सकता है। बड़ी संख्या में खंभे व तार टूट गए हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली सप्लाई को सुचारु करने में परेशानी आ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VFUXII
via IFTTT
No comments:
Post a Comment