कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और फोन पर जरूरी चिकित्सीय सलाह के लिए शुक्रवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया। प्रदेश भाजपा द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना या किसी भी बिमारी के बारे में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक फोन कर वरिष्ठ चिकित्सकों से दिल्ली के लोग टेलीफोन पर निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ वीरेंद्र रोहिल्ला, सह संयोजक डॉ अनिल गोयल, कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा उपस्थित थे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के शुरू से ही दिल्ली भाजपा और कार्यकर्ता निरंतर दिल्ली के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है जिस पर पीड़ित कॉल कर कोविड संबंधी या स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 5 डॉक्टर्स की टीम प्रदेश कार्यालय में 12 बजे दोपहर से लेकर शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस टीम में डॉ वीरेंद्र रोहिल्ला, डॉ अनिल गोयल, डॉ यू के चैधरी, डॉ अभिषेक गर्ग और डॉ वी के मोंगा होंगे।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
1. 7303221617
2. 7303414917
3. 9958837228
4. 9717247796
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VHugUc
via IFTTT
No comments:
Post a Comment