कादरपुर निवासी डॉ. संजय दायमा द्वारा सीएम विंडो में शिकायत देकर एसडीओ बादशाहपुर पर ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जबकि एसडीओ धर्मेन्द्र रुहिल का कहना है कि इसी वर्ष फरवरी माह में कादरपुर निवासी संजय दायमा पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया था। इसी रंजिश में वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
उनके इस आरोप में कोई तथ्य या सच्चाई नहीं है। जबकि संजय का आरोप है कि वे सवा साल से अपनी ढाणी में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन एसडीओ ने इसके एवज में एक लाख रुपए की मांग की है। संजय दायमा का आरोप है कि कादरपुर कुरनी व जयराम की ढाणी में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बादशाहपुर एसडीओ धर्मेंद्र रोहिल के पास 8 अप्रैल 2019 को आवेदन किया और आवेदन के साथ ही बताया कि यहां करीब बिजली के 27 मीटर लगे हैं।
करीब 200 लोग यहां रहते हैं। सभी ग्रामीण ट्रांसफार्मर के लिए जो भी सरकारी खर्च है, देने के लिए तैयार हैं। एक साल तक तो सभी ग्रामीणों को सिर्फ अधिकारी की ओर से टालमटोल करके टहलाया जाता रहा, लेकिन जब उनकी ढाणी से आगे दो अन्य ढाणियों में ट्रांसफार्मर लगे तो उनकी ढाणी के सभी उपभोक्ता भी बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने शुरू किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwU8vF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment