नई दिल्ली नांगलोई इलाके में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर के बैंक अकाउंट से तीन बार में दस-दस हजार रुपए निकाल लिए। जबकि एटीएम कार्ड पीड़िता के पास ही था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि ठगों ने एटीएम कार्ड को क्लोन कर अकाउंट से रुपए निकाले होंगें। जानकारी के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ अशोक मौहल्ला, नांगलोई में किराए के मकान में रहती है। वह मूल रुप से बिहार के गया जिला की रहने वाली है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगढ, हरियाणा में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। उनका बैंक अकाउंट भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। 22 अगस्त को दोपहरबाद करीब 3.55 बजे उसके मोबाइल पर एक के बाद एक तीन मैसेज आए।
मैसेज में दस-दस हजार कर तीन बार में 30 हजार रुपए निकाले गए है। रुपए तमिलनाडु से निकाले गए थे। जबकि एटीएम कार्ड उनके पास ही था। पीड़िता ने तुरंत ही कस्टमर केयर से संपर्क कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा कर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jukTQW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment