50 साल पुराने पुल पर पहले 30 किमी. की स्पीड से चलती थी ट्रेनें अब मरम्मत के बाद 110 की स्पीड से दौड़ रही है

सालों बाद पुरानी दिल्ली- दिल्ली शाहदरा -गाजियाबाद रूट के पुल संख्या 248 पर 110 किलोमीटर के स्पीड से ट्रेन दौड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार इससे पहले सुरक्षा कारणों से डेढ़ वर्ष से इस पुल से स्थाई स्पीड रेस्ट्रेक्शन लगाकर गुजारा जा जाता था। 30 किलोमीटर की स्पीड से इस रूट पर हैवी ट्रैफिक होने के कारण इस पुल की मरम्मत नहीं हो पा रही थी। पर दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए 50 साल पुराने इस पुल का मरम्मत कर लिया है।

भविष्य में प्रतिदिन 122से अधिक ट्रेनों और इसके अतिरिक्त माल ट्रेनों को मिलेगा। इस पुल मरम्मत से न केवल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होगी बल्कि सफर के दौरान इस पुल से गुजरने वाले हर ट्रेन के यात्रियों का लगभग 5 मिनट का समय भी बचेगा।

सालों पुराने पुल का गर्टर हो चुका था जर्जर
पुरानी दिल्ली- दिल्ली शाहदरा -गाजियाबाद रूट के पुल संख्या 248 का गर्टर जर्जर हो चुका था। इस कारण स्थिति को देखते हुए इस पुल से गुजरने वाली ट्रेनों की गति को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रति घंटा तीस किलोमीटर का स्पीड कर दिया गया था। लॉकडाउन से पहले इस रूट से प्रतिदिन 122से अधिक वंदेभारत, राजधानी, शाताब्दी, दुरंतो, हमसफर ट्रेनों के अतिरिक्त रोजाना माल ट्रेन भी चलती थी। रेलवे के अधिकारी हैवी ट्रैफिक के कारण इस पुल का मरम्मत नहीं कर पा रहे थे। पर इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने इस पुल के गार्टर को बदल दिया। अब इसके बाद इस पुल से 8 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों तथा एक साप्ताहिक गाड़ी को 110 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnNT4t
via IFTTT

No comments:

Post a Comment