राजधानी में पिछले दो सप्ताह से पॉजिटिव रेट 6 प्रतिशत पर और एक्टिव केसों की संख्या स्थिर बनी हुई है। हालांकि मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है। सोमवार को दिल्ली सरकार ने 3 अगस्त से 9 अगस्त का कोरोना का साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट कार्ड के अनुसार दिल्ली में पिछले दो सप्ताह से दिल्ली का पॉजिटिव रेट 6 प्रतिशत ही बना हुआ है। यानी 100 लोगों के टेस्ट में अभी सिर्फ 6 लोग पॉजिटिव आ रहे है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी करीब करीब स्थिर ही बनी हुई है। अभी दिल्ली में 7.4 प्रतिशत एक्टिव केस है। दिल्ली एक्टिव केस की संख्या में पिछले सप्ताह ही देश में दूसरे स्थान से 14वें स्थान पर आ गया है। रिकवरी रेट में भी हल्का सा सुधार हुआ है। पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.57 प्रतिशत था जो इस सप्ताह बढ़कर 89.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का रिकवरी रेट 68.78 प्रतिशत है। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में उछाल दिखा है। दिल्ली के अस्पतालों में इस सप्ताह अभी 3084 बेड भरे हुए है। जबकि पिछले सप्ताह 2886 बेड भरे हुए थे। अभी अस्पतालों के 77 प्रतिशत बेड खाली है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 177 मरीजों की मौत हुई। जबकि इस सप्ताह सिर्फ 107 मरीजों की मौत हुई है। बता दें रविवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 1 लाख 45 हजार 427 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 30 हजार 587 मरीज ठीक हो चुके है। अभी दिल्ली में 10789 एक्टिव केस है। वहीं, 4,111 मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी रेट 90 % के पार, 707 नए केस
दिल्ली में रिकवरी रेट सोमवार को 90.09 प्रतिशत पहुंच गया। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए और 20 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1070 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 लाख 46 हजार 134 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 31 हजार 657 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। वहीं, कोरोना के कारण 4131 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 10 हजार 346 एक्टिव केस है। इनमें से 5637 होम आइसोलेशन में है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12323 टेस्ट हुए है। इनमें 3311 आरटी-पीसीआर और 9012 रैपिड एंटिजन टेस्ट हुए है। अब तक दिल्ली में 12 लाख 4 हजार 405 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। अभी दिल्ली में 477 कंटेंनमेंट जोन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FfnzmZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment