डीएसआईआईडीसी के इंडस्ट्रियल प्लॉट के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इस डिपार्टमेंट के कर्मचारी बनकर लोगों से करीब आठ से दस करोड़ रुपए ठग लिए थे। आरोपियों की पहचान सहारनपुर यूपी निवासी मुदित कुमार (38) व देहरादून निवासी विक्रम सक्सेना(34) के तौर पर हुई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं। इनमें एक आरोपी पेशे से अधिवक्ता है। पुलिस ने इनके पास से ठगी की रकम से खरीदी गई दो लग्जरी कार बैंक खाते में मौजूद दस लाख रुपए, पांच लाख की पॉलिसी जब्त की है। इसके अलावा डेढ़ करोड़ की कीमत में खरीदे गए एक फ्लैट की भी पहचान की है, जो ठगी की रकम से ही खरीदा गया था। इन लोगों से आरोपी संबंधित डिपार्टमेंट के कर्मचारी बनकर उनके घर या ऑफिस में मिले।
बकायदा, कनाट प्लेस कॉफी हाउस में लोगों से मीटिंग भी की। उन्हें प्लॉट के फर्जी अलॉटमेंट पेपर दिखाकर डिमांड ड्राफ्ट या कैश में रकम ले ली थी। डीडी फर्जी डीएसआईडीसी कंपनी के नाम पर लिया गया था। किसी पीड़ित से सवा करोड़ रुपए लिए गए तो किसी से एक करोड़ से ज्यादा की रकम। ऐसे ही चार लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कनाट प्लेस थाने में धोखाधड़ी करने के मुकदमे दर्ज कराए थे। मामले की जांच में यह बात सामने आई आरोपी विक्रम सक्सेना इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड है।
बॉलीवुड फिल्म का प्रोड्यूसर धोखाधड़ी के मामले में चंडीगढ़ से गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा ने सिने मिर्ची प्रोडक्शन के मालिक और बॉलीवुड मूवी के प्रोड्यूसर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नजफगढ़ निवासी चंद्रकांत शर्मा (41) के तौर पर हुई। इसे पुलिस ने चंडीगढ से पकड़ा है। आरोपी द ग्रेट इंडियन कैसिनो के नाम से फिल्म भी बना चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में बड़ी संख्या में शिकायतें मिली थीं, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने सिने मिर्ची प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लोगों से रकम निवेश कराकर उनसे ठगी की है। आरोपी इस कंपनी का डायरेक्टर है। कंपनी ने लोगों से इंटरटेनमेंट सेक्टर या अन्य प्रोजेक्ट पर रकम निवेश करने के नाम पर 70 % से ज्यादा रिटर्न लौटाने का वादा किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xld47P
via IFTTT
No comments:
Post a Comment