ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) से सम्बंधित भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविवार जुलूस निकालकर सत्याग्रह व जेल भरो दिवस मनाया। एआईयूटीयूसी जिला गुड़गांव के सचिव सरवन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के जत्थे ने संयुक्त प्रदर्शन में भागीदारी की। एआईटीयूसी की तरफ से बलवान सिंह ने संयुक्त अध्यक्ष मंडल में रहकर विरोध सभा की अध्यक्षता की। सभा में सरवन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल का फायदा उठाते हुए श्रम कानूनों को बर्खास्त करना, काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 करना, श्रम कानूनों में संशोधन करना, बिजली बिल अधिनियम, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन आदि जनविरोधी काले कानून थोपे जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार अपने मजदूर कर्मचारी समेत मेहनतकश जनता के विरोधी आचरण वह नीति से बाज आए व इन सभी काले कानूनों को रद्द करें अन्यथा देश में एक जोरदार संयुक्त जुझारू श्रमिक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XLusTk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment