हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने रविवार को प्रदेश के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल की मीटिंग ली। जिसमें 2020-21 की सेशन को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में सरकारी, एडिड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्रिंसिपल ने भाग लिया। डेढ़ घंटे चली इस मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य विषय नए सेशन के तहत एडमिशन को लेकर रहा।
कोविड-19 के चलते इस बार एडमिशन देरी से शुरू हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी लेवल पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब कॉलेज स्तर पर भी छात्र एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं। सभी कॉलेजों को एडमिशन से संबंधित एक नोडल अधिकारी बनाने को कहा गया है। इन नोडल अधिकारी की अगले सप्ताह हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3VA9r
via IFTTT
No comments:
Post a Comment