पीटीआई शिक्षकों ने परिवहन मंत्री की गाड़ी को घेरा, मंत्री सचिवालय के पिछले रास्ते से निकले

सेक्टर-12 लघु सचिवालय के बाहर करीब दो महीने से धरने पर बैठे पीटीआई शिक्षकों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। इन्होंने यहां परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में शमिल होकर निकल रहे परिवहन एवं खनन मंत्री का रास्ता रोक लिया। करीब पांच मिनट तक गेट के बाहर हंगामा होता रहा। पीटीआई शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मंत्री की गाड़ी को दोबारा लघु सचिवालय के अंदर कराया। फिर पिछले रास्ते से उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने राज्य सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 8 जून से सेक्टर-12 लघु सचिवालय के बाहर निकाले गए करीब 79 पीटीआई शिक्षक धरने पर बैठे हैं।

इन्होंने दोबारा रखने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं से मिल अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन आज तक उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया। इस बात से नाराज शिक्षक मंगलवार को लघु सचिवालय से निकल रहे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एवं हैफेड के चेयरमैन नयनपाल रावत की गाड़ी के आगे आ गए और उन्हें रोक लिया।

महिलाएं मंत्री की गाड़ी के बोनट तक पहुंच गईं। मौके पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। आखिर में पुलिस ने मंत्री की गाड़ी को दोबारा गेट के अंदर करा पिछले रास्ते से उन्हें निकलवाया। घेराव करने वालों में बृजेश नागर, वीरेंद्र सिंह, रोहताश, अजय कुमार, पुष्पलता, मंजू, सुशीला आदि शामिल थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लघु सचिवालय से बाहर निकल रहे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी को रोकते प्रदर्शनकारी शिक्षक और उन्हें हटाती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DENbsj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment