कार की टक्कर से बोनट पर गिरे युवक को दो सौ मीटर तक घसीटता रहा, दो गिरफ्तार

विकासपुरी इलाके में कार से हुई टक्कर के बाद एक युवक उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिर गया। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय उसे भगाता रहा। काफी दूर जाकर युवक गाड़ी से नीचे गिरा और कार के नीचे फंस गया। ड्राइवर ने फिर गाड़ी भगाई और युवक करीब डेढ़ से दो सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को अरेस्ट कार लिया है। एक आरोपी हादसे के समय शराब के नशे में था। इनकी पहचान न्यू सैनिक विहार एन्क्लेव निवासी 31 वर्षीय दुर्गेश तिवारी और रामदत एन्क्लेव उत्तम नगर निवासी 44 वर्षीय करण सेठ के तौर पर हुई।

पुलिस ने बताया 28 अगस्त को देर रात पौने तीन बजे स्विफ्ट डिजायर कार और बुलेट बाइक के बीच मामूली ऐक्सिडेंट की सूचना मिली। जांच में पता चला टक्कर के बाद बाइक चालक कार के आगे खड़ा होकर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर बुलाने लगा। तभी ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी और युवक उछल कर बोनट पर आ गया।

उसने वाइपर पकड़ लिया और वह ड्राइवर से गाड़ी रोक देने की लगातार गुहार लगाता रहा। चालक कार को जिग जैग तरीके से चलाते हुए पंखा रोड जनकपुरी तक ले आया। आखिरकार एक जिम के पास युवक गिरकर गाड़ी के नीचे फंस गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32EcaoG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment